आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एचआरसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच में हो रहा है। आज दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाली है इस मुकाबले को बारिश की वजह से फिलहाल रोक दिया गया है। बता रहे हैं आपको की साउथ अफ्रीका टीम ने नीदरलैंड से ज्यादातर मैच हमेशा ही जीते हैं। हालांकि नीदरलैंड की टीम ने एक बार साउथ अफ्रीका टीम का वर्ल्ड कप की रेस से बाहर भी किया है। इसके बाद से नीदरलैंड क्रिकेट टीम को लेकर काफी अनुमान लगाया जा रहे हैं। और कहां जा रहा है कि वह अपना इतिहास दोबारा दोहरा सकते हैं। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम पर अधिक कमजोर क्रिकेट टीम बनकर उभरी है तो वही साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप 2023 की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम में शामिल होती है।
मैच से पहले जारी करी गई थी बारिश को लेकर चेतवानी, साउथ अफ्रीका ने जीता है टॉस
धर्मशाला में हो रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीत लिया है। बता दे आपको की टॉर्च के दौरान वहां पर बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन टॉस जीतने के कुछ समय बाद धर्मशाला में बारिश होनी शुरू हो गई जिसकी वजह से यह वनडे मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया है।
अभी भी हो रही है बारिश, पहले के मुकाबले हुई थोड़ी हल्की
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ऑन नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच में हो रहे इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है। टॉस के बाद शुरू हुई बारिश ने वहां का पूरा माहौल बदलकर रख दिया है। हाल ही में यह खबर आई है कि धर्मशाला में पहले के मुकाबले अब तोड़ी हल्की बारिश हो रही है। हालांकि, टॉस के बाद वहां ज्यादा बारिश देखने को मिली। तो वही, नीदरलैंड अपने इस तीसरे मुकाबले में अपना दमदार प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगी और इस मुकाबले को अपने नाम करके अपनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रैंक में सुधार लाना चाहेगी। हालांकि, जीत का फैसला तो मैच शुरू होने के बाद हो पाएगा।