Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने करी है यह 5 सबसे बड़ी गलतियां, इस वजह से मिली है करारी हार, यहां जानिए पूरी खबर 

आईसीसी वर्ल्ड कप की पांच बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस बार भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनो ही मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दे आपको की पहले भारत से हार मिली फिर 131 रन से साउथ अफ्रीका के हाथो हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से इस बार वर्ल्ड कप में एक नही दो नही बल्कि 5 बहुत बड़ी गलतियां हुई है। जिसके कारण उन्हें अब पछताना पड़ रहा है। तो आइए जानते है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की इन पांच बड़ी गलतियों के बारे में।

सबसे पहली गलती ऑस्ट्रेलिया टीम की रही उनका खराब प्रदर्शन

Team Australia's SWOT Analysis for ODI World Cup 2023 | World Cup 2023 Team  Australia SWOT Analysis

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब 5 बार अपने नाम कर चुकी हो लेकिन इस बार शुरुआत ही बिहारी बुरी तरीके से करी। जिसके कारण कंगारू पर शुरुआत में ही दबाव पड़ गया। बता दे आपको की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में इस बार कई खिलाड़ी चोट लगने की वजह से बाहर है। और यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ है। भारत के साथ पहले मुकाबले मार्कस स्टॉयनिस अपनी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करने भी आए लेकिन मात्र 2 ओवर में वापस चले गए।

भारत की पिच मुकाबले नही है ऑस्ट्रेलिया टीम में ज्यादा स्पिनर्स

IND Vs AUS, ODI World Cup: चेन्नई का मैदान... और सामने 5 बार की चैम्पियन,  टीम इंडिया के लिए मुश्किल है डगर - odi world cup 2023 india vs australia  h2h ma

भारतीय जमीन पर हो रहा है आईसीसी वर्ल्ड कप की ज्यादातर पीछे स्पिनर्स के हक में रहती है। जिसकी वजह से स्पिनर उसकी गेंदबाजी करने में काफी मदद मिलती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास स्पिनर्स की कमी साफ देखने को मिल रही है। जो उनकी इस वर्ल्ड को में बड़ी कमजोरी बनकर उभर रही है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पर उठे कई सवाल

Pat Cummins and co caught up in 'embarrassing' feat amid ugly World Cup loss

बता दे आपको की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इस बार वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन न करने का कारण कई लोगों ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के कप्तान को ठहराया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेंट कमेंट्स के पास टेस्ट मैच जो खेलने का ज्यादा अनुभव है, लेकिन उनके पास वनडे मैच का उतना अनुभव नहीं है। जितना पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के पास रहा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खराब बल्लेबाजी

what is the reason for australia downfall know where the mistakes are  happening aml | World Cup 2023: क्या है ऑस्ट्रेलिया के पतन का कारण, जानें  कहां हो रही है चूक

किसी भी मैच में कोई भी टीम तब सबसे ज्यादा मजबूत होती है जब उसके पास दमदार बल्लेबाज हो। और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की यह भी कड़ी काफी कमजोर नजर आ रही है। कंगारू के सभी बल्लेबाज इस बारे में शानदार फॉर्म में नही नजर आ रहे है। ओपनर के साथ ही मिडिल ऑर्डर के भी खिलाड़ी असफल साबित हो रहे है।

इस बार फील्डिंग भी है बेहद है कमजोर, करना होगा इसे भी मजबूत

T20 World Cup 2022: Australia schedule, results, squad and likely opponents  | Sporting News Australia

बता दे आपको की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शुरू से ही उनकी दमदार बल्लेबाजी और फीलिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपनी दमदार फील्डिंग में भी फेल होते हुए नजर आ रही है। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अपनी इन सभी कमियों के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान देना है। जिससे वह आने वाले माचो में सफलता अपने नाम कर सके और 2023 वर्ल्ड कप में एक प्रबल दावेदारी साबित करें।

About Anushka

Anushka is the Writer and editor of ShortFeed Cricket Section. Having more than 5+ years of experience in Cricket News writing covering all the biggest happenings of CRICKET ARENA.

Check Also

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड, पहली बार भारत के किसी क्रिकेटर ने रचा है यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *