Homeबॉलीवुडइतने सालों बाद आयी सलमान खान और कैटरीना कैफ...

इतने सालों बाद आयी सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिश्ते टूटने की वजह, बस इतनी सी बात पर भड़क गए थे बॉलीवुड के दबंग खान

बॉलीवुड में रिश्ते बनते और बिगड़ते देखना एक आम सी बात है। सालों से एक्टर और एक्ट्रेस के बीच फ़िल्म की शूटिंग के दौरान या फिर किसी पब्लिक इवेंट या कोई फंक्शन में क्लोस होने की खबरें आती रहती है और फिर कई महीनों या फिर सालों तक अफवाहों का दौर चलता रहता हैं। ऐसी एक लव स्टोरी के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसने बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बिटोरी लेकिन अंत में ये एक रिश्ता तुरंत ही टूट गया। हम बात कर रहे है बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल सलमान खान और कैटरीना कैफ की जो एक ज़माने में एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार थे और अब बिल्कुल अलग राहों पर चले गए है। कैटरीना की तो शादी हो चुकी है बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ और दोनों एक साथ काफी खुश भी है। लेकिन विक्की से पहले कैटरीना बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के प्यार में थी। दोनों एक साथ कई इवेंट्स पर कई मौकों पर एक साथ देखे गए है। कैटरीना और सलमान की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब दोनों ने एक साथ पहली मूवी की ‘मैंने प्यार क्यों किया’ उसके बाद से दोनों की लव केमिस्ट्री चालू हो गयी। इसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में दोनों कैटरीना-सलमान के लव अफेयर के चर्चे शुरू हो गए।

दोनों की बॉन्डिंग इतनी क्लोस हो गयी थी कि लोगों ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया था कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले है। जब चिंकारा शिकार मामलें में सलमान खान को जेल हुई तब कैटरीना कैफ उनसे मिलने भी गयी थी जेल में तब भी उनको किसी बात की कोई फ़िक्र नही थी। बात इतनी आगे बड़ गयी थी कि सलमान के बॉडीगार्ड शेरा कभी कभी कैटरीना को सुरक्षा भी दिया करते थे। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ जिससे पूरा माहौल बिगड़ गया है दोनों के बीच दूरियां आ गयी।

Times of India

ये बात सालों बात खुलकर सामने आयी कि सलमान खान और कैटरीना कैफ का रिश्ता टूटने की वजह महज एक किस थी। जी हाँ सुनकर आप भी दंग रह गए होंगे लेकिन ये सच्च है कि सलमान खान को इस बात पर गुस्सा आ गया था कि कैटरीना ने जॉन अब्राहिम को किस कर दी। दरहसल, 2009 में आयी न्यूयॉर्क फ़िल्म में जॉन और कैटरीना एक साथ काम किये थे और उसमे एक किसिंग सीन था जिसमें उन्होंने जॉन को किस किया जिसपर दबंग खान भड़क उठे और कैटरीना से बात करना बंद कर दिए। क्योंकि जॉन और सलमान का रिश्ता ठीक नही था और दोनों कम ही बात करते थे। इसी किसिंग सीन को लेकर कैटरीना और सलमान की दूरियां बढ़ गयी और फिर सलमान का पोसैसिव स्वभाव की वजह से भी कैटरीना ने उनसे दूरी बना ली और फिर दोनों अलग हो गए।

Latest Posts