बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। उनकी ये फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तारीफ़ें बटोरी हैं। विकी अपनी फिल्म की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे हैं। उनके फैंस उन्हें काफी लंबे समय से किसी कॉमेडी फिल्म में देखने के लिए उत्सुक थे। इससे पहले विकी कौशल उरी, सरदार उधम सिंह और राजी जैसी गंभीर फिल्मों में नजर आए हैं। इस बार उन्होंने गोविंदा नाम मेरा नाम से सबकी इच्छा पूरी कर दी है। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने पर अपनी राय रखी।
“अच्छी फिल्म जरूर चलती है”- विक्की
विक्की कौशल ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई बातें शेयर की। इसी में उनसे जब पूछा गया कि इस साल आई बड़े बजट की फिल्में जैसे लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन, शमशेरा और सम्राट पृथ्वीराज में ऐसा क्या था जो ये बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई और फ्लॉप हो गई। इसके बदले में विक्की कौशल ने कहा कि वे ऐसा सोचते हैं कि जो फिल्में अच्छी होती हैं वे जरूर सफल होती हैं। लोगों ने इसको बहुत ही आसान बना दिया है। अगर फिल्म अच्छी होती है तो दर्शक उसकी भाषा या शैली पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, वे फिल्म को काफी पसंद करते हैं और फिल्म हिट हो जाती है।
बदल चुका है लोगों का नजरिया
विकी ने आगे कहा कि पहले के समय में फिल्में मार्केटिंग के दम पर सफल होती थी। यानी जो फिल्म जितनी अच्छी मार्केटिंग करेगी उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब अगर देखा जाए तो भूल भुलैया 2, केजीएफ 2, आरआरआर और दृश्यम 2 जैसी फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं और सबकी मार्केटिंग भी अलग अलग है लेकिन फिर भी सभी फिल्में हिट रही हैं। मार्केटिंग का फंडा अब नहीं चलता है क्योंकि अब सिर्फ वही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती है जिनको दर्शक पसंद करते हैं।
विकी कौशल के काम के बारे में बात की जाए तो वे अगले साल 2023 में मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैम मानेकशॉ’ में नजर आएंगे जो कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा वे लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे।