HomeकारोबारNDTV में अडानी ग्रुप की हिस्सेदरी के बाद Ravish...

NDTV में अडानी ग्रुप की हिस्सेदरी के बाद Ravish Kumar ने इस्तीफे को लेकर कही ये बातें…

अदाणी समूह ने मीडिया समूह एनडीटीवी (NDTV) में 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील के बाद से ही भारत में चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है। ऐसे में सुनने में आ रहा था कि NDTV की डोर अडानी ग्रुप के हाथों में जाने के बाद चैनल के फेमस एंकर रवीश कुमार (Ravish Kumar) चैनल से अपना इस्तीफा दे सकतें हैं।

इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अब खुद रवीश कुमार ने एक बयान जारी किया है। चो चलिए जानते है कि आखिर इस्तीफा देने की बात पर रवीश ने क्या कहा।

इस्तीफा देने की बात पर बोले रवीश

हाल ही में अपने इस्तीफा देने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक अलग ही अंदाज में हैटर्स को जवाब दिया। रवीश ने हैटर्स पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरे इस्तीफे देने की बात उतनी ही सच्ची है जितनी, पीएम मोदी द्वारा मुझे इंटरव्यू देने के लिए राजी होना, और अक्षय कुमार का मेरे लिए बॉम्बे गेट पर आम लेकर इंतजार करना”।

रवीश ने खुद को बताया दुनिया का सबसे मंहगा एंकर

आगें रवीश कुमार (Ravish Kumar) मे लिखा कि यह कमाल की बात है कि वह इस समय दुनिया के जीरो TRP वाले पहले और सबसे मंहगे एंकर है। रवीश कुमार द्वार किए गए ट्वीट को हजारों की संख्या में लोगों ने रिट्वीच किया है।

बता दें कि NDTV में अदानी ग्रुप द्वारा 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्मा गया है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें चल रही है। इतना ही नहीं इस बात पर लोग तरह-तरह के मीम्स भी शेयर कर रहें है।

रवीश कुमार अब क्या करेंगे?

इस डील के बाद अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहें है। कई लोगों को कहना है कि अब रवीश कुमार क्या करेंगे? वहीं कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, उनका कहना है कि रवीश (Ravish Kumar) एक ईमानदार और सच्चे पत्रकार है। वह अपना कर्म करते रहेंगे।

ऐसे में इन अफवाहों पर रवीश का ट्वीट आने के बाद यह साफ हो गया है कि रवीश फिलहाल इस्तीफा देने के मूड में नहीं है। वह NDTV के साथ लगातार काम करते रहेंगे।

Latest Posts