Homeबॉलीवुडसिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आएगी अमिताभ की...

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आएगी अमिताभ की ‘गुडबाय’, जानें कब और कहाँ देख सकते हैं फिल्म को..

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की फिल्म गुड़बाय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने अच्छी कमाई की थी लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे ही फिल्म के कलेक्शन में कमी आती गई। अब इस फिल्म का बिजनेस धीमा पड़ गया है। फिल्म में अमिताभ और रश्मिका के अलावा नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आई थी।

GoodBye Film Review : 'गुडबाय' देख कभी निकलेंगे आंसू तो कभी आएगी हंसी,  जानें कैसी है फिल्म की स्टोरी
Source: E24 Bollywood

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद डायरेक्टर विकास बहल की ये फिल्म अब जल्दी ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है और ईमोशन से भरी हुई है। आइए जानते हैं ये फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी और कहाँ इसको देखा जा सकता है-

इस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी ‘गुड़बाय’

Top 10 Netflix Shows Right Now as Ranked by Netflix Itself
Source: Collider

बात करें इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज के बारे में तो खबरों के अनुसार, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। ऐसे में अब दर्शक इसको घर बैठकर नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते है। हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स का या नेटफ्लिक्स का इस पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद वह 6 हफ्ते के बाद ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आ जाती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर अगले महीने यानी नवंबर के मध्य तक आ सकती है और दर्शक इसको आराम से घर पर ही देख पाएंगे।

कैसा रहा है फिल्म का कलेक्शन

बात करें इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंधाना की इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ की साधारण कमाई की थी। उसके अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को इसने क्रमशः 1.4 करोड़ रुपये और 1.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Goodbye Movie Review: Amitabh Bachchan, Rashmika Mandanna Starrer Gives A  Long, Warm Hug To Everyone Who Has Lost Someone!
Source: Koimoi

उसके बाद सोमवार को फिल्म के बिजनेस में कमी आई और फिल्म ने महज 59 लाख का कारोबार किया। मंगलवार को फिल्म की कमाई 60 लाख रुपये रही है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 4.96 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

Goodbye (2022) Movie OTT Release Date- Digital Rights | Watch Online - OTT  Raja
Source: OTT Raja

साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुड़बाय की कहानी एक पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है जिसे विकास बहल ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच पुराने रीति-रिवाजों को लेकर नोंकझोक होती दिखाई देती है। अमिताभ और रश्मिका के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, एली अवराम और साहिल मेहता भी नजर आए हैं।

Prateek Patel
Prateek Patel
Senior Author & Editor with great News writing skills.

Latest Posts