बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की फिल्म गुड़बाय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने अच्छी कमाई की थी लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे ही फिल्म के कलेक्शन में कमी आती गई। अब इस फिल्म का बिजनेस धीमा पड़ गया है। फिल्म में अमिताभ और रश्मिका के अलावा नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद डायरेक्टर विकास बहल की ये फिल्म अब जल्दी ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है और ईमोशन से भरी हुई है। आइए जानते हैं ये फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी और कहाँ इसको देखा जा सकता है-
इस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी ‘गुड़बाय’
बात करें इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज के बारे में तो खबरों के अनुसार, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। ऐसे में अब दर्शक इसको घर बैठकर नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते है। हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स का या नेटफ्लिक्स का इस पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद वह 6 हफ्ते के बाद ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आ जाती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर अगले महीने यानी नवंबर के मध्य तक आ सकती है और दर्शक इसको आराम से घर पर ही देख पाएंगे।
कैसा रहा है फिल्म का कलेक्शन
बात करें इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंधाना की इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ की साधारण कमाई की थी। उसके अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को इसने क्रमशः 1.4 करोड़ रुपये और 1.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
उसके बाद सोमवार को फिल्म के बिजनेस में कमी आई और फिल्म ने महज 59 लाख का कारोबार किया। मंगलवार को फिल्म की कमाई 60 लाख रुपये रही है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 4.96 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुड़बाय की कहानी एक पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है जिसे विकास बहल ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच पुराने रीति-रिवाजों को लेकर नोंकझोक होती दिखाई देती है। अमिताभ और रश्मिका के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, एली अवराम और साहिल मेहता भी नजर आए हैं।