इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपनी क्रिकेट टीम के सफल बल्लेबाज रहे हैं। इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वान ने इंग्लैंड की कप्तानी के साथ कंट्री को भी खूब अच्छी तरह से निभाया है। माइकल वॉन अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। बता दे आपको कि कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच में मुकाबला हुआ था। जिसमें इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त हासिल हुई है। जिसके बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली इस हार को लेकर कई सारी बातें कहीं हैं। अफगानिस्तान के हाथो मिली हार की वजह से एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में काफी मुश्किलें देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब अपने मैच ऑस्ट्रेलिया भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।
वायरल हुआ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बयान, कई बार आ चुके है अपने बयानों को लेकर चर्चाएं में
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 18 मुकाबले खेले है और उसमे दो ही जीत हासिल करी है। सबसे पहले अफगान को जीत स्कॉटलैंड को हराकर मिली थी। तो वही, अब इंग्लैंड को हराकर अपनी दूसरे जीत हासिल कर ली है। तो वही शर्मनकहार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस हार से जुड़ी एक टिप्पणी करी है। माइकल वान ने लिखा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी। हालांकि, अब आने वाले माचो में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को काफी ज्यादा मुश्किलें होने वाली है।
अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने बढ़ाई थी इंग्लैंड की चिंता
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अफगानिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में ज्यादातर लोगों का मानना था कि इंग्लैंड यह मुकाबले आसानी से जीत लेंगे। हालांकि इंग्लैंड यह मुकाबला अपने नाम करने में असफल रही। बता दे आपको की दिल्ली की पिच सपाट पिच है, जिसमे इंग्लैंड टीम आसानी से रन बना सकती थी। लेकिन टीम के खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने कोई मौका नहीं दिया। और उन्होंने ने पूरी इंग्लैंड टीम को 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही समेट दिया।