Homeविदेशअमेरिकी ड्रोन की हुई रूसी जेट से टक्कर, काला...

अमेरिकी ड्रोन की हुई रूसी जेट से टक्कर, काला सागर में जाकर डूबा अमेरिकी ड्रोन, दो बड़े देशों में बड़ गयी टेंशन महाशक्तियों के बीच टेंशन

यूक्रेन युद्ध को देखते हुए रूस और अमेरिका के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है और उसको लेकर दोनों देशों के बीच टेंशन की खबरे आयी हैं। कुछ देर पहले खबर आयी है कि काला सागर में रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर हुई है। इसबात की जानकारी अमेरिकी सेना ने मीडिया में दी हैं और सीएनएन के मुताबिक रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी एयरफोर्स के ड्रोन को नीचे उतरने के लिए प्रेशर डाला। इसकी वजह से मंगलवार को काला सगार के ऊपर तब बेमतलब की स्थिति बन गई जब रूसी जेट और अमेरिकन MQ-9 रीपर ड्रोन आमने-सामने आ गए। इसके बाद रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन का प्रोपेलर को चोट पहुंचाई जिसकी वजह से वो श्रतिग्रस्त कर दिया गया।

ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में घुम रहे थे। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि रूस का एक जेट अमेरिकी ड्रोन के सामने आ गया ये बिल्कुल गलत था और वो जानभुझकर उसके सामने आये और जेट से तेल गिराने लगा।इसी दौरान एक और जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रोपेलर की क्षतिग्रस्त होने की वजह से मजबूर होकर अमेरिकी सेनाओं को ड्रोन को काला सागर में डुबोने के इलावा और कोई चारा नही छोड़ा और आखिरीकार अमेरिकी ड्रोन काला सागर में डूब गया। इस घटना के बाद दोनों देशो की सेनाएं हाई अलर्ट पर है और अमेरिकी इस बात का जवाब जरूर देंगे इसलिए रूस की सेना भी अलर्ट पर आ गयी है।

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से काला सागर में काफी तनावपूर्ण स्थिति कई महीनों से बनी हुई है और वहां ऐसी घटनाएं आम बात हो गयी है। आपको बता दें, कि यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी और अमेरिकी विमान काला सागर के ऊपर पर अक्सर उड़ान भरते रहते है और अबतक ऐसी घटना सामने नही आयी है। इसलिए ऐसा पहली बार हुआ है कि रूस ने अमेरिकी ड्रोन को गिराने पर मजबूर कर दिया हो। इसपर अमेरिकी वायुसेना ने भी काफी शांत टिप्पणी दी है लेकिन वो शांत बैठेंगे या नही इसपर संशय बना हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर हुई हैं।

Latest Posts