टीवी सीरियल के मशहूर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी सारा ड्रामा दिखते हुए नजर आ रहे है। जिसके साथ ही सीरियल की टीआरपी भी हाई हो रखी है। बता दे की अनुपमा के बेटे समर की मौत के बाद अब अनुपमा और अनुज समर को इंसाफ दिलाना चाहते है। जिसके लिए वह सोनू को हर हाल में जेल भेजना चाहते ही है। आपको बताते दे की आने वाले नए एपिसोड में अनुपमा की सहेली देविका ने साथ में मिलकर सोनू के दोस्तों को फैसाने का काफी बेहतरीन प्लान बनाती है। इसके साथ ही साथ मालती देवी अपनुमा के खिलाफ केस में बोल देती है। जिससे पूरा शाह परिवार केस हार जाता है।
देविका ने बनाया सोनू को फसाने का मस्त प्लान
केस के लिए कलाई देने के लिए अनुपमा अनुज को लेकर कोर्ट के लिए निकलती है। तभी वह मालती देवी से बोलती है की आपके बेटे को लेकर जा रही हूं और ऐसे ही वापस लेकर आऊंगी। अनुपमा और देविका सोनू के दोस्त यानी की कैफ मालिक के पास जाते है। जिसके बाद देविका इंसान से बात चीत करती है। तो वही वह समर के लिए बहुत कुछ ऐसा बोल देता है। जिसे अनुपमा बर्दाश्त किए बिना ही उसे पीटने लगती है। तभी देविका अनुपमा को बाहर लाकर चिलाती है।
जिसके बाद अनुपमा होश में आने के बाद कोर्ट की तरफ भागती है। जहा पता चलता है की सोनू ये केस जीत चुका है। तो वही सीरियल में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना इस शो में नया ट्विस्ट लाते नजर आएंगे। मालती देवी और पाखी दोनों ही अनुपमा के खिलाफ नजर आ रही है।
मालती देवी का अनुपमा पर इल्जाम
टीवी सीरियल शो अनुपमा में सोनू के जीत के साथ ही देखने को मिलेगा की अनुपमा और अनुज का सोनू का पिता पीछा कर रहा है। और जिसकी जानकारी देविका ने दी है। बाद में सोनू के पिता से लड़ाई के होने के बाद अनुपमा और अनुज जब वहा से निकलते है। तभी अनुपमा को सपना आता है की अनुज पर हमला होता है। दूसरी तरफ समर के पिता वनराज पूरी तरह से टूट चुका है। जिसका दर्द वह अपनी पत्नी काव्य से कहते नजर आएंगे। जिसके साथ ही आगे देखने को मिलेगा की अनुज पर रात में सोते समय कोई हमला कर रहा है। जिसको अनुपमा में पकड़ लिया है। जिसके बाद मालती देवी अनुपमा पर अनुज की चिंता न होने का इल्ज़ाम लगती हुई दिखाई देंगी।