हाल ही में मुंबई में हुए अंबानी परिवार के द्वारा आयोजित ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के लग्जरी मॉल के इवेंट में पूरे बॉलीवुड हस्तियों को देखा गया है। तो वही बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचते ही हर जगह ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का दोगुना हो गया है। बताते चले की कैटरीना कैफ, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ ही अर्जुन रामपाल और उनकी लाडली बेटी माहिका रामपाल सहित और भी की सारे बड़े चेहरे देखने को मिले थे। लेकिन अंबानी परिवार के इस इवेंट की लाइमलाइट की बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल ने लूट कर अपने नाम कर डाला है।
माहिका रामपाल को नहीं पहचान पाए यूजर्स
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल को रेड कार्पेट पर देख लोग काफी हैरान है। सोशल मीडिया पर हो रही वायरल तस्वीरों में माहिका रामपाल को फैंस सही से पहचान नही पा रहे है। कोई माहिका को रिया कपूर तो कोई पलक तिवारी समझ रहे है। बता दे की माहिका रामपाल अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांत महाजन के साथ इस इवेंट में शामिल हुई थी। माहिका ने ब्लू कलर के थाई हाई स्लिट गाउन और वेदांत ब्लू एंड ब्लैक आउटफिट में काफी हॉट नजर आए है। माहिका की तस्वीरें देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किया की माहिका इतनी बड़ी कब हो गई। साथ ही साथ ऐसा भी कॉमेंट किया गया। जिसमे एक यूजर ने लिखा की रिया कपूर जैसी लग रही। तो वही एक यूजर ने लिखा की पहले फॉट्स देखने पर समझा पलक तिवारी बाद में कमेंट्स से माहिका का चला पता।
21 साल की माहिका डेट कर रही 25 साल के वेदांत को
माहिका रामपाल अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की बड़ी बेटी हैं। माहिका 21 साल की हो चुकी है। जिसके साथ ही माहिका लंदन के एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। माहिका के ब्वॉयफ्रेंड वेदांत महाजन एक बिजनेसमैन हैं। जिनकी उम्र 25 साल है। माहिका से पहले इनका नाम बॉलीवुड के मशहूर कपल अजय देवगन और काजोल को बेटी नीसा देवगन से भी जुड़ चुका है। वेदांत महाजन एंटरप्रेन्योर हैं। जो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एमवीएम एंटरटेनमेंट के को-ऑनर भी हैं।