भारत के पूर्व ओपनर, कमेंटेटर और हरफनमौला खिलाड़ी अरुण लाल बंगाली रीति रिवाज़ो से बुलबुल साहा के साथ अपनी दूसरी शादी की। बुलबुल साहा अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं, जब कि अरुण लाल की उम्र 66 वर्षीय हैं।
सोशल मीडिया में तस्वीरे साझा करते हुए दोनो एक साथ बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं, यह शादी कोलकाता के होटल में हुई जहां दोनो ने बंगाली रीति से एक साथ रहने की क़समें खाई। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को वह kiss करते हुए भी नज़र आ रहे हैं, यही नहीं इस शादी में क्रिकेट जगत के और अरुण लाल के कुछ करीबी भी नज़र आए। बुलबुल और अरुण ने एक साथ केक भी कट किया।
यह अरुण लाल की दूसरी शादी हैं, बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर और उन्हें खाना बनाने का भी बहुत शौक हैं। अरुण लाल की पहली पत्नी रीना के साथ तलाक होने के बाद, 2019 से अरुण लाल और बुलबुल साहा की नजदीकियां जगजाहिर थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया और पब्लिक मीटिंग्स में भी साथ नज़र आते थे।
अरुण लाल भारत के मशहूर ओपनर रह चुके हैं, उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के साथ बल्लेबाज़ी की हैं और भारत को कई मैच जिताएं हैं। अरुण लाल अब आईपीएल और इंटरनेशनल मैच में कमेंटरी भी करते हैं।