एथर एनर्जी भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में पीछले कई सालो से अपने पैर बहुत ही मजबूती से जमा रखे हुए है। इस कंपनी ने भारत में कई तरह के नए स्कूटर को लॉन्च करके लोगो के बीच में बाइक से भी ज्यादा स्कूटर का क्रेज बढ़ाया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली कंपनी ने अब अपने ग्राहकों के लिए कई सारे विकल्प के बारे में सोचते हुए अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतारने की सोची है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अभी एथर एनर्जी अपनी सेलिंग को बूस्ट करने में लगा हुआ हैं। जिसके लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक हाई रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर देने की बात कही है। हाई रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर एनर्जी का दूसरा HR मॉडल वाला स्कूटर होगा। बता दे आपको की कंपनी ने अपने इस मॉडल का नाम 450HRX रखा है।
यह है कमाल के फीचर्स, HR का है यह मतलब
एथर एनर्जी के पास अभी एक ही डाइमेंशन वाले स्कूटर है, जिसके वजह से यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पहले वाले डाइमेंशन के समान आने वाला है। बता दे आपको की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1837mm, चौड़ाई 739mm और लंबाई 1113 mm हैं। साथ ही कंपनी ने पावरफुल इंजन भी दिया है। तो वही, इस पूरे ओवराल स्कूटर के वजन के बारे में बात करे तो कुल 243 किलोग्राम है। 22 किलोग्राम की बैटरी लगाई है। जो 3.47 वॉट की एनर्जी देने की बात करती है।
एक बार चलेगा 158 किलोमीटर, किया गया है दावा
एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेटेस्ट मॉडल में कई सारी चीज़ों को पहले की तरह ही समान रखा गया है। बस इस बार इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने 158 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज में जाने की बात कही है। और साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड को करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ने की बात कही गई है। हालांकि, अभी इस मॉडल के बारे में कंपनी ने ज्यादा डिटेल नही शेयर करी है। और इसकी टॉप स्पीड को मौजूदा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान बताया गया है। जिनकी स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा रही है।