आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है और इसी को लेकर दुनिया भर की कई क्रिकेट टीमें भारत के लिए रवाना हो चुकी है। इनमें से कुछ क्रिकेट टीम भारत आ भी चुकी है। हाल ही में भारत आई ऑस्ट्रेलिया टीम के महान खिलाड़ी और बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक महत्वपूर्ण बात अपने फैंस के साथ साझा करी है। जिसमे उन्होंने ने अपने भारत आने के बारे में और यहां के खाने के बारे में कई दिलचस्प बातों को बताया है। बता दे आपको कि 4 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है। इस सेरेमनी में कई देश के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला भारत के साथ 8 अक्टूबर को खेलने वाली है। यह मुकाबला भारत के साथ चेन्नई में होगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर को हैदराबाद बहुत ज्यादा पसंद है। वह भारत में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते है और उनको यहां का खाना भी बहुत पसंद है।
हैदराबाद आते ही मांगा लिया डेविड वार्नर ने अपना पसंदीदा खाना, हैदराबाद से है बहुत लगाव
बता दे आपको कि डेविड वार्नर को हैदराबाद शहर से बहूत ज्यादा लगाव है। और हो भी क्यूं ना उन्होंने ने कई सालो से इसी शहर की टीम के साथ आईपीएल में खेला है। और हर बार अपने धुएंधार परफॉर्मेंस से लोगो को अपना दीवाना बनाया है। तो वही, अभी हाल ही में पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी पसंदीदा हैदराबादी बिरयानी ऑर्डर करी है। इस बारे में उन्होने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करी है। साथ ही लिखा है, “हैदराबाद में वापस आ गया हुं और मैंने अपना फैवरेट फूड हैदरबादी बिरयानी ऑर्डर करी है।”
पाकिस्तान के साथ है नेट प्रैक्टिस मैच, दिखा सकते है इस वर्ल्ड कप में अपना दमदार रूप
डेविड वार्नर पिछले कुछ समय से लगातार अपने फॉर्म में चल रहे है। और उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में हुए 3 वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने में भारत के खिलाफ इस मैक में तीन अर्धशतक लगाए थे। तो वही, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आने वाली है।