आईसीसी वर्ल्ड कप की पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही बुरी तरह से फ्लॉप होते हुए नजर आ रही है। बता दे आपको की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पहला वनडे मैच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ रहा था। जहां पर उनकी पूरी ही टीम भारतीय गेंदबाजों के द्वारा समेट दी गई थी। तो वही दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भी कंगारू को बुरी तरह से हरा दिया है। जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में हार को लेकर बवाल मचा हुआ है। तो वही, अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैंट कमिंस ने 134 रनों से साउथ अफ्रीका के द्वारा मिली हार के बारे में अपना दुख व्यक्त किया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मिली लगातार हार के बाद टूट गए ऑस्ट्रेलिया कप्तान, बेहद ही निराश आए नजर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पट कमेंट्स ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के द्वारा मिली हार के बारे में मीडिया से कई सारी बातें करी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हम इस मैच को जीत सकते थे और मुझे ऐसा ही लगा था कि हम यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, हम मिले टारगेट को पूरा करने में पीछे रहे। लेकिन 310 रन बनना भी इतना आसान नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा है कि डिकॉक ने बेहद ही शानदार पारी खेली है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा है कि हमें इस मुक़ाबले को हार जरूर अफसोस है और अब हम अगले मुकाबले में ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को करेंगे। और अपनी गलतियों पर भी सुधार करेंगे।
क्विंटन डि कॉक ने कहा लखनऊ की पिच पर रात में रन बनाना है बेहद ही मुश्किल
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सरहाना करी है। क्विंटन डि काक ने कहा है कि हमारी टीम ने भले ही एक मजबूत स्कोर बनाया हो लेकिन लखनऊ की पिच पर रात में रन बनाना बहुत मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा है कि टॉस हारने से हमे खुशी हुई, ज्यादातर चीज़ें चीजें हमारे पक्ष में आ गई थी।