Breaking News

जीत से एक कदम दूर थी ऑस्ट्रेलिया हुई इतनी बड़ी गलती, भारत की झोली में डाल दी अपनी जीत, हमेशा रहेगा इस बात का मलाल 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भले ही अपना पहला मुकाबला जीत लिया हो। लेकिन यह मुकबला ऑस्ट्रेलिया की इस चूक की वजह से भारततीय क्रिकेट टीम को जीत का मौका मिला। भारत ने पहले टॉस हरा उसके बाद एक समय ऐसा आया जब पूरा मैच ऑस्ट्रेलिया के हक में चला गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम से इस खिलाड़ी की चूक की वजह से भारत को वापस से अपना खोया हुआ मौका मिल गया और इस मौके का फायदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर उठाया। तो आइए जानते है इस मौके के बारे में आगे के आर्टिकल में संक्षिप्त में।

ऑस्ट्रेलिया को चुकाना पड़ा अपनी इस गलती की इतनी बड़ी कीमत

Australia Playing 11 vs India- ICC World Cup 2023, Match 5

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी विकेट 49.2 ओवर में सारे भारतीय टीम ने झटक लिए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने शुरुआत में अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के विकेट मात्र 2 रन पर ही खो दिए। जिसके बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर 165 रन की अहम साझेदारी। लेकिन उनकी इस साझेदारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे बड़ी गलती हो गई। 8वे ओवर के दौरान विराट कोहली का विकेट का गिरते गिरते बच गया। जो भारतीय टीम के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

विराट कोहली का हुआ विकेट मिस, भारत को मिला नया जीवनदान

Virat Kohli,समझ में नहीं आता कि लोग विराट कोहली को नीचा क्यों दिखाना चाहते  हैं: मदन लाल - do not understand why people want kohli to mellow down says  cac member madan

8वे ओवर के दौरान विराट कोहली सीमा को पार करने की कोशिश में लगे हुए थे। लेकिन तभी उनकी बाल बाउंड्री पार न पहुंचकर मैदान में ही रह गई और उस बॉल को कैच करने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और फील्डर मिचेल मार्श दोनो ही दौड़ पड़े। लेकिन दोनो खिलाड़ी के दौड़ने की वजह से बाल कैच होते होते मिस हो गई। और इस विकेट को गवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने इस मैच को भी गवां पद गया। हालांकि, भारत के फैंस के लिए और भारतीय टीम के लगे यह मैच मिस होना बहुत ही लकी साबित हुआ और विराट कोहली ने फिर 85 रन की पारी खेली।

About Anushka

Anushka is the Writer and editor of ShortFeed Cricket Section. Having more than 5+ years of experience in Cricket News writing covering all the biggest happenings of CRICKET ARENA.

Check Also

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड, पहली बार भारत के किसी क्रिकेटर ने रचा है यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *