भारत में एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता मारुति ने देश के ऑटोमोटिव मंजर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साल 1981 में स्थापित, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी, ने लगातार विश्वसनीय और बेहतरीन इंजन वाली गाड़ियां भारत के बाजार में उतारी है। मारुति की व्यापक लाइनअप कॉम्पैक्ट हैचबैक से लेकर मजबूत एसयूवी तक विविध उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करती है। डीलरशिप के व्यापक नेटवर्क और गुणवत्ता की प्रतिष्ठा के साथ, मारुति भारत में सस्ती और सुलभ गतिशीलता का प्रमाण है। यही वजह है की हाल ही में मारुति ने अपनी जगह भारती ऑटोमोबाइल में और बढ़ाने के लिए अपनी एक नई कार लांच कर दी है। जिससे आप बेहद ही कम दाम में खरीदकर अपना बना सकते है। इस गाड़ी की कीमत कंपनी ने बहुत ही कम रखी है और साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी दिए है।
मारुति ने लांच करी अपनी यह कार, इस कीमत पर मिलेगी आपको यह कार
भारतीय ऑटोमोबाइल में 4 दशक से लगातार अपनी गाड़ियों को भारतीय उपभोग्यता को बेचने वाली मारुती ने हाल ही में एक कार को लांच किया है। इस कार को आप मिनी स्कॉर्पियो कह सकते है। स्कॉर्पियो को छोटे डेजिन में पेश करने की मारूति ने अच्छी समझ दिखाई है। बता दे आपको की मारूति ने भारतीय बाजार में मारुति स्प्रेसो को नए फीचर्स के साथ उतारा है। जिससे भारत के युवाओं को आसानी से लुभाया जा सके। मारुति ने अपनी स्प्रेसों में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सी शेप के टेल लैंप्स, ऑटो गियर शिफ्ट, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे बवाल फीचर्स युवाओं के लिए पेश किए है। मारुति ने इसके साथ ही कार में जबरदस्त इंजन में दिया है।
शानदार इंजन के साथ बेहद ही कम कीमत में बना सकते है Maruti Spresso को अब आप अपना
मिनी स्कॉर्पियो के नाम से मशहूर हो रही मारुती स्प्रैसो ने हर किसी का दिल जीत लिया है। मारुति ने अपनी स्प्रेसों में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा शानदार और प्वेरफुल इंजन दिया है। मारुति ने स्प्रेसो में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। जिसमे 66 बीएचपी और 89 एनएम का टार्क जनरेट होता है। तो वही, अगर बात करे माइलेज की तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा का मिलने वाला है। और इसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। जिससे आप किस्तों में खरीदकर अपने घर ला सकते है।