पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कल नीदरलैंड्स के साथ में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला वनडे मैच था। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नीदरलैंड की पूरी टीम को मात्र 41 ओवर में ही पूरा समेट दिया था। पाकिस्तान ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। जहां तरफ मैच को किसी के भी हाथ में जाने की बात कही जा रही थी वही, बाबर आजम ने अपनी टीम के साथ मिलकर पूरे मैच को अपने पाले में कर लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम जब से मैदान पर आए है तब से उन्होंने ने अपनी एक अनूठी पहचान बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी पूरी टीम एक अच्छे फॉर्म में नहीं चल रही है। बता दे आपको की एक ऐसा समय था जब बाबर आजम दूर दूर तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अपनी पहचान नहीं बना पाते थे। लेकिन आज उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है। और उन्होंने ने खुद को एक बेहतर क्रिकेटर भी साबित किया है।
पाक के दिग्गज खिलाड़ी ने करी विराट और बाबर की तुलना, बोले दोनो का आपस में कोई जोड़ नहीं
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बताया है की लोग अक्सर ही भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और पाक क्रिकेटर बाबर आजम की एक दूसरे के साथ तुलना करी जाती है। हालांकि, ऐसी तुलना करने में कोई मतलब नहीं है। दोनो ही खिलाड़ी अपने अपने आप में बहुत अलग है। एंटरटेन करने के मामले में जहां बाबर और विराट एक दूसरे को बराबर की टक्कर देते है। साथ ही उन्होंने ने बताया है कि बाबर के पास ‘आई कैंचिंग टेलैंट’ है और उसकी टेक्नीक और बेलेंस सालिड है। तो वही, दूसरी ओर विराट कोहली है जिनके पास दबदबा है जो बाबर के पास नही है। इसके साथ ही उनके पास टेक्नीक भी है जो उनकी मैच विनिंग ज़ोन में ले जाता है।
दूसरी बार खेल रहे है बाबर अपना वर्ल्ड कप
पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने साल 2019 के अपना पहला वर्ल्डकप खेला था। जिसमे उन्होंने ने 8 मैचों में 67.71 के बेहतरीन औसत के साथ 474 रन बनाए थे। और इन मैचों में एक शतक भी जड़ा था।