आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा। जिसके साथ ही बेंगलुरु में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से धो डाला है। तो वही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को इस मैच में हरा कर दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप में अपनी जीत हासिल करी है। ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का ये मैच आईसीसी वर्ल्ड कप का 18वा मैच था। आपको बताते चले की ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान टॉस जीता था। तो वही टॉस जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
64 रन से मिली नाकामयाबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को
आपको बताते चले की बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथ करारी हार हाथ आई। जिसमे पाकिस्तान को पूरे 64 रन से ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाकर पाकिस्तान की 368 रन का लक्ष्य दिया था। अपनी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान एक खिलाफ अब तक का जी सबसे बड़ा स्कोर सामने रख दिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने काफी शानदार पारी खेली। तो वही 259 रन पर पाकिस्तान के खिलाफ ये अभी तक का सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
डेविड वॉर्नर ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
बता दे की 34वें ओवर में मिचेल मार्श ने 121 रनों की शानदार पारी खेली ही थी। वही ओसामा मीर ने कैच ले विकेट ले लिया। जिसके बाद को ग्लेन मैक्सवेल को शाहीन शाह ने आउट कर दिया। उसके बाद स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर ही आउट हो गए। डेविड वॉर्नर 124 गेंदों पर 163 रन अपनी शानदार पारी खेली। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा अकेले स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। तो वही अगर बात करे पाकिस्तान की तो शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया था। जिसके साथ ही हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके अलावा ओसामा मीर ने 9 ओवर में 82 रन देकर एक कैच ले लेकर विकेट लिया था। वही बात करे अगर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की तो इमाम-उल-हक और अब्दुल्ला शफीक ने 134 रनों की ओपनिंग साझेदारी करी थी। जिसमे अब्दुल्ला ने 64 रन और इमामुल ने 70 रन बनाकर अपनी अर्धशतक को पूरा किया था। तो वही पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम एक बार फिर पूरी टीम की मेहनत पर पानी फेरते नजर आए। जिसमे वह 18 रन बनाकर ही आउट हो गए।