कल महाराष्ट्र के पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच में मुकाबला हुआ था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के इस सत्र में मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। जिसके कारण उन्हें बीच में ही खेल छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब उनके इसी चोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दे आपको की बांग्लादेश के खिलाफ पहला ओवर डालते हुए वह तीन गेंदों के बाद वह जमीन पर लेट गए थे। उनके पैर में चोट लगने की वजह से दौड़ नहीं पा रहे थे और उन्हें देखने के लिए फिजियो भी आए। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजकर आराम करने को कहा।
हार्दिक पांड्या को लेकर आई यह खबर, फैंस के बीच में बड़ी परेशानी
हाल ही में मीडिया में हार्दिक पांड्या के इस चोट को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहुंच गए हैं। जिसके बाद से यह अटाकले लगाई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए नही नजर आएंगे। हालांकि, इस बारे में भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई की तरह से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं करी गई है।
हार्दिक पांड्या की जगह कौन लेगा, अब इस बात पर हुई चर्चा
भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के पैर में चोट लगने की वजह से वह बेंगलुरु पहुंच गए है। भारत के शानदार ऑलराउंडर होने की वजह से अब लोगो के बीच में यह चिंता हो गई है की अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नही खेलते है तो उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को लिया जायेगा। बता दे आपको की हार्दिक पांड्या भारत के लिए नंबर 6 पर खेलते है और वह इस नंबर पर हमेशा ही अपना बढ़िया योगदान देते है। अब सवाल यह है की उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को लिया जायेगा। तो वही, बांग्लादेश से मैच जीतने के बाद भारत के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा था की उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है और वह जल्द स्वस्थ हो जायेंगे। लेकिन उनकी चोट के बारे में पूरी बात टेस्ट होने के बाद ही पता चल पाएगा।