Homeराजनीतिबिहार विधानसभा के स्पीकर ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार...

बिहार विधानसभा के स्पीकर ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार का आज फ्लोर टेस्ट

आज बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के लिए अग्निपरीक्षा है क्योंकि उनको बहुमत साबित करना है। आज सदन के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाषण देकर अपना इस्तीफा दे दिया। उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उनके खिलाफ आरजेडी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था। इस पूरी कार्यवाही में सदन में बिहार के मुखमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। अपने भाषण में विजय सिन्हा ने कहा कि वे सदन के भावनाओं के अनुसार निर्णय लेते लेकिन उनको ऐसा करने का मौका नहीं दिया गया। 9 अगस्त को सरकार बदली और 10 अगस्त को नई सरकार बनी। उन्होंने आगे कहा कि वे नई सरकार बनने पर स्वयं ही इस्तीफा दे देते लेकिन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया और उन्होंने इस्तीफा दिया।

vijay sinha speaker bihar vidhansabha is now covid negative completely fit  if floor test nitish kumar new government - विधानसभा में नीतीश की संभावित  नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए स्पीकर
Source: Hindustan

उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव आया तो उनको जवाब देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी बन गई। 9 सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सही नहीं लगा क्योंकि वह प्रस्ताव अस्पष्ट है। सिन्हा ने अपने भाषण में आगे कहा कि एक सदस्य ललित यादव कि तरफ से लाया गया प्रस्ताव ही उचित लगा। वहीं उनके अलावा अभी के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने उन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने भाषण के अंत में उनके बाद इस पद पर बैठने वाले को बधाई देते हुए विधायिका के प्रति आभार प्रकट किया और उसके बाद वे भाषण खत्म कर सदन से बाहर निकाल गए। हालांकि उनके जाने के बाद उनके फैसले पर ससंदीय कार्यमंत्री विजय कुकर सिन्हा ने आपत्ति जताई।

तेजस्वी के मॉल समेत कई नेताओं के घर पर छापा

सीबीआई ने आरजेडी एमएलसी के कई नेताओं के घर छापा मारा है। इन नेताओं में लालू परिवार के खास सुनील सिंह सहित राजद के और भी अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। इनके अलावा बिहार के 3 नेताओं के घर छापेमारी करने के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर भी रेड डाली। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में तेजस्वी यादव का अर्बन क्यूब्स नाम से मॉल बन रहा है। इसके अलावा सीबीआई ने पटना, मधुबनी और कटिहार में भी कई स्थानों पर छापेमारी की है। जिन नेताओं के सीबीआई ने रेड डाली है उनमें सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

Latest Posts