आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में हो रहा है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दी गई है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के दौरान कई स्टेडियम में सीटें खाली देखने को मिली है। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई के नाक के नीचे से लोगों ने टिकटों की कालाबाजारी शुरू कर दी है। 45 दीन तक चलने वाले इस मुकाबले में दर्शकों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है। बता दें आपको की बीसीसीआई ने पहले ही वर्ल्ड कप के सारे टिकट्स बुक कर दिए थे। जिसके कारण अब लोगो को मैचों के लिए टिकट नहीं मिल पा रहे है। इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम खाली देखने को मिला। जिसके बाद से यह सवाल उठने शुरू हो गए है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। अगर टिकरी सारे बेच दिए गए है तो लोग मैच देखने को क्यों नहीं पहुंच रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी नही आए दर्शक, अब उठने लगे बीसीसीआई पर कई सवाल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है और अब तक भारत में 8 वनडे खेले जा चुके है। जिसमे सबसे ज्यादा भीड़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में देखने को कही जा रही थी। लेकिन जिस तरह से स्टेडियम खाली देखने को मिला उसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं। बता दे आपको कि आईसीसी वर्ल्ड कप की टिकट ज्यादातर ऑनलाइन ही बेची गई है। जिसके कारण ऑनलाइन यह टिकट है चंद मिनट में ही सारी सोल्ड आउट हो चुकी थी। अगर सारी टिकट बेच दी गई है तो स्टेडियम खाली क्यों पड़े हुए है। इसका जवाब नही मिल पा रहा है।
कालाबाजारी माना गया सबसे बड़ा रीजन, कई लोगो ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के टिकट भले ही ऑनलाइन बेचे गए हो लेकिन इन टिकट में कई धांधली नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि स्टेडियम में लोगो के न पहुंचने के कारण टिकट की कालाबाजारी मुख्य वजह बताई जा रही है। जिसके बारे में सोशल मीडिया पर भी लोगो ने खुलकर सवाल उठाए है। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई इन कालाबाजारी करने वालो पर सख्त कदम उठा सकती है।