बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बेहद ही पॉपुलर अभिनेताओं में से एक है। उनका नाम ही काफी है किसी पहचान के लिए बॉलीवुड में दबंग खान से मशहूर हुए सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। उनकी आगामी फ़िल्म को लेकर नही बल्कि जो उनको काफी दिनों से धमकियाँ मिल रही है उसको लेकर वो लाइमलाइट में है। दरहसल, पंजाब की बठिंडा जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य शख्स ने सलमान खान एक बार फिर से ईमेल के जरिये धमकी दी है और इसबार सलमान खान और उनकी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, और अन्य कुछ उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। सलमान की टीम ने ये दावा किया है कि रोहित नामक शख्स ने सलमान खान को एक ईमेल किया जिसमे ये लिखा था कि गोल्डी भाई (सलमान खान) से बात करना चाहते है। अभी टाइम रहते तो बता दिया गया है अगली बार सीधे झटका मिलेगा। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए बांद्रा पुलिस ने सलमान की सुरक्षा और बड़ा दी है।
अभी कुछ दिनों पहले एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू भी काफी सुर्खियां बिटोरा था। ये इंटरव्यू लॉरेंस बिश्नोई ने दिया था जिसमे उन्होंने साफ़ साफ़ धमकी दी थी कि सलमान खान चिंकारा मामले में माफ़ी मांगे वरना उनका अहंकार चूर चूर हो जायेगा। बिश्नोई ने ये कहा कि, बीकानेर के नोखा धाम में आकर वो माफ़ी मांगे वरना उनका अहंकार चूर चूर हो जायेगा। ये बात मीडिया में काफी उछली की एक निजी चैंनल में इतने खतरनाक अपराधी का इंटरव्यू लेने की परमिशन किसने दी। फिलहाल सलमान खान की सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। इससे पहले भी पिछले साल सलमान खान को धमकी मिली थी कि लेकिन वो धमकी उनके पिता जब पार्क में जोग्गिंग कर रहे थे तब सलीम खान को धमकी दी गयी थी।
सलमान खान पर चिंकारा प्रकरण के तहत केस चला था जिसपर उनको जेल भी जाना पड़ा था। बिश्नोई समाज शुरू से ही चिंकारा का रक्षक माना जाता है और सलमान खान पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने फ़िल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान चिंकारा मारा था जिसके बाद उनको जेल तक जाना पड़ा। केस अलग है लेकिन बिश्नोई समुदाय इस चीज़ से काफी नाराज़ हुआ और अब लॉरेंस बिश्नोई बार बार सलमान खान को धमकी दे रहे है। सलमान बॉलीवुड के काफी चर्चित अभिनेता है और उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अब मुंबई बांद्रा पुलिस ने ले ली है और काफी सुरक्षा टाइट कर दी गयी है। बिश्नोई और उनके गैंग की ये एक और धमकी है और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर में भी उनका नाम सामने आया था ऐसे में मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सलमान की सुरक्षा बड़ा दी है।