Homeबॉलीवुडअभिनेता विक्रम गोखले की मृत्यु की खबरों को अफवाह...

अभिनेता विक्रम गोखले की मृत्यु की खबरों को अफवाह बताते हुए उनकी बेटी ने कहा- हालात गंभीर, बस दुआ कीजिये

लंबे समय से बीमार चल रहे अभिनेता विक्रम गोखले इसवक्त ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई कायल है और इसी वजह से आज हर तरफ उनकी सलामती के लिए लोग दुआएं कर रहे है। लेकिन कुछ अफवाहों ने विक्रम गोखले से जुड़े लोग और उनके परिवार को झकझोर के रख दिया जब उनकी मृत्यु की खबर हर तरफ वायरल हो गयी। इस खबर के बाद उनके परिवार समेत सभी लोग दंग रह गए। जिसके बाद विक्रम गोखले की बेटी को खुद आकर अपने पिता के हालात का ब्योरा देना पड़ा। विक्रम गोखले की हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी बेटी ने कहा कि 15 दिनों से उनके पिता बीमार चल रहे है और उनका इलाज दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में चल रहा है। उनकी बेटी ने कहा कि, ‘ पिता जी जीवित है और उनके निधन की खबरें झूठी है, वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है और उनकी हालत गंभीर है बस उनके लिए दुआ कीजिये।’

The Hindu

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एक्टर के बारे में ऐसी अफवाहें उड़ाई गयी हो। राजू श्रीवास्तव, अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा जैसे कई बड़े सितारों के हेल्थ के बारे में झूठी अफवाहों ने उनसे जुड़े लोगों के मन को आहत कई बार किया है। हाल ही में राजू श्रीवास्तव की मृत्यु से पहले जब वो कुछ दिनों के लिए ज़िंदगी की जंग लड़ रहे थे तब भी हर जगह इन अफवाहों ने उनके परिवार को ठेस पहुंचाई थी। विक्रम गोखले बेहद ही दिग्गज अभिनेताओं में से एक है। उन्होंने बॉलीवुड में कई सारी मूवीज की है जैसे कि मिशन मंगल, हम दिल दे चुके सनम, अजनबी, दे दना दन, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में तो काम किया ही है साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर चुके हैं।

Times of India

विक्रम गोखले का जन्म 14 नवंबर 1945 को बॉम्बे प्रेसिडेंसी के पूना में हुआ था। उनका परिवार फिल्मों से शुरू से जुड़ा हुआ था। उनकी परदादी भारतीय सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस थी जिनका नाम दुर्गाबाई कामत था जबकि उनकी दादी कमलाबाई गोखले भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट थी। विक्रम गोखले के पिता भी मराठी फिल्मों में काफी काम कर चुके है। उनके पिता चंद्रकांत गोखले ने मराठी समेत हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय से सबका दिल जीता है। विक्रम गोखले सोशल एक्टिविस्ट है और साथ ही कई समाज कल्याण संस्थाओं से भी जुड़े हुए है।

Shraddha
Shraddha
Journalist, Writer, a history buff with a spiritual mind.

Latest Posts