दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) एक ऐसी मूवी जिसने फ़िल्म जगत में तहलका मचा दिया था। डीडीएलजे का क्रेज़ आज भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस फ़िल्म के डायलॉग, गाने, स्टोरी और सीन्स सब मजेदार थे। फ़िल्म को लेकर लोगों का ओपिनियन भी ये साफ़ दर्शा रहा था कि इस फ़िल्म में वो ख़ास बात है जो इसे सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बनाती है। यही हुआ और डीडीएलजे ने करोड़ो का बिजनेस किया। फ़िल्म ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बेहतरीन बिजनेस किया। अब फ़िल्म से जुड़े कई किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। ऐसा ही एक किस्सा फिर से लोगों को अब जाकर पता चल रहा है जिसको लेकर हर कोई हैरान रह गया। दरहसल, फ़िल्म डीडीएलजे का मशहूर गाना ‘मेरे ख्वाबो में जो आएं’ सॉन्ग में काजोल ने जो ड्रेस पहनी थी वो एक बड़ी मजबूरी थी जिसको लेकर निर्देशक समेत डिज़ाइनर समेत हर कोई घबरा गया था। अब ये पूरा किस्सा सबके सामने आया जब फ़िल्म के इस गाने को लेकर बात बाहर आयी।
इस गाने में जो काजोल ने सफेद कलर की स्कर्ट पहनी थी वो जरुरत से ज्यादा छोटी थी। ऐसे में ये बात सबके दिमाग में आयी कि काजोल ये ड्रेस कैसे पहनेगी क्योंकि ये हद से ज्यादा छोटी थी। इस गाने में जो सफेद स्कर्ट काजोल ने पहनी थी उसका डिज़ाइन फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने किया था। उनके डिज़ाइनर कपड़े और स्टाइल का हर कोई क़ायल है और फ़िल्म जगत में उनका नाम काफी बड़ा है।
जब उनके ये ड्रेस डिज़ाइन करने को कही गयी थी तो उन्होंने खूबसूरत स्कर्ट डिज़ाइन की पर फ़िल्म निर्देशक आदित्य ने इसे और छोटा करने को कहा। ऐसे में मनीष ने इस स्कर्ट को और काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद ये स्कर्ट हद से ज्यादा छोटी हो गयी। ऐसे में जब मनीष ने स्कर्ट को आदित्य को दिखाया तब वो इसे देख कर घबरा गए और बोले ये ड्रेस काजोल कैसे पहनेगी।
तब जाकर सब लोगों ने किसी तरह काजोल को ये ड्रेस दिखाई और आखिरकार बिना किसी हिचक के काजोल ने ये सफेद स्कर्ट पहन ली। काजोल की ये स्कर्ट उसवक्त काफी चर्चाओं में रही और खूब सुर्खियां बिटोरी। मेरे ख्वाबो में जो आये गाने ने भी ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की और फ़िल्म के साथ ये गाना भी काफी हिट हुआ।