90 के दशक की अभिनेत्री संगीता बिजलानी को कौन नहीं जानता । जितनी ही वो खूबसूरत थी उतनी ही उनकी एक्टिंग कमाल की थी। आइए बताते है संगीता की कहानी , जिन्होंने प्यार की दुनिया में दो-दो बार कदम आई। 90 के दशक की अभिनेत्रियों की जब बात आती है तो संगीता बिजलानी जिक्र जरूर किया जाता है. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से संगीता बिजलानी नेे लोगो का दिल जीतने वाली इस कलाकार को रियल लाइफ में दो बार मोहब्बत हुई है। सबसे पहले उन्हे एक एक्टर से मोहब्बत हुई और जब उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया तो मशहूर क्रिकेटर से शादी कर ली। चलिए आपको बताते है संगीता बिजलानी को किनसे प्यार हुआ था।
पहले सलमान की बनने वाली थी दुलहनिया
सुपरहिट फिल्म त्रिदेव से लोगो के दिल में अपनी जगह बनाने वाली संगीता बिजलानी किसी दौर में सलमान खान का प्यार थी। दोनो इतने सीरियस थे की उनकी शादी की बात भी होने लगी थी और तो और शादी के कार्ड तक छप गए थे।
क्यों टूट गया था सलमान खान से रिश्ता
जैसा की हम सब जानते है कि संगीता और सलमान खान एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। यहां तक कि 27 मई 1994 को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे। 1993 में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपनी शादी की बात भी कह दी थी। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही उनका रिश्ता खत्म हो गया। रिपोर्ट्स का कहना था कि संगीता ने सलमान खान और सोमी अली को एक साथ पकड़ लिया था, जिससे उनका रिश्ता टूट गया था। लेकिन आज भी सलमान और संगीता अच्छे दोस्त हैं।
फिर हुई अजहरुद्दीन की एंट्री
सलमान के साथ रिश्ता टूटने के बाद जब संगीता अकेली थीं, तब उनकी लाइफ में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दस्तक दी।ऐसा कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात किसी विज्ञापन की शूटिंग के समय हुई और दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करने लगे थे। लेकिन अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे। जैसे ही अजहरुद्दीन ने अपने रिश्ते के बारे में नौरीन से बात की तो वह तलाक लेकर अजहर और संगीता के बीच से हट गई, और दोनो की 1996 में शादी हो गई , लेकिन क़िस्मत को कुछ और ही मंजूर था । 2010 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए।