Homeबॉलीवुडकिंग खान ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, मेगा...

किंग खान ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, मेगा बजट फिल्म पठान की टिकट की कीमत होगी कम, 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघर में 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। साथ ही अपने 5वे दिन ही में फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है। शाहरुख खान स्टारर मेगा फिल्म पठान भारत में ही नही बल्कि दुनिया में अपने रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। फिल्म पठान को कामियाब देख फिल्म की पूरी टीम भी काफी खुश है।

फिल्म ‘पठान’ की टिकट की कीमत होगी कम

बता दे की।कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पता चला है की शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान की टिकट की कीमत को लगभग 25% तक काम किया जा सकता है। दरअसल बात ये है की फिल्म के मेकर्स फिल्म के रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद फिल्म पठान की टिकट की कीमत कम कर देंगे। जिससे की बाद में भी दर्शक बढ़ते रहे। आपको बता दे की भारत के अलावा फिल्म पठान ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 500 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Filmibeat

एरिया के मुताबिक ‘पठान’ की कीमत

बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक एक मल्टीप्लेक्स और दो सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक अनिल चंचलानी ने बताया है की फिल्म पठान की कीमत हर जगह एक जैसी नहीं होगी। एरिया के अनुसार टिकट की कीमत हो रखा जायेगा। इतना ही नही ये भी बता की टिकट लगभग 10 से लेकर 30 प्रतिशत काम हो सकती है। जयपुर के बेस्ट एक्सीबिटर ने बता है की ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वीकेंड में फुटफॉल का मुकाबला हो सके। इसके साथ ही ये भी बताया है की आदित्य चोपड़ा एक बार पर्स दर्शकों को थिएटर में लाने में कामयाब रहे है।

India TV News

किंग खान को अपने कमबैक से था डर

सोमवार को हुए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बता की लहबाग चार साल बाद बड़े परदे पर कमबैक से उनको काफी डर था। इतना ही नही फिल्म पठान के रिलीज से पहले आई सभी मुस्किल्यों के बाद भी फिल्म की कामयाबी के लिए एक्टर ने दर्शकों को धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही एक्टर ने येब्भी बता की ये तोडे एरोगेंट भी है। इसके बाद एक्टर ने फीमेल लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए गाना भी गाया और एक्टर जॉन अब्राहम को किस भी कर डाला था।

Latest Posts