Homeबॉलीवुड16 साल की उम्र में घर छोड़कर आ गयी...

16 साल की उम्र में घर छोड़कर आ गयी थी दिल्ली, अब अपनी मेहनत से बन गयी 100 करोड़ की एकलौती मालकिन

कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम जिनकी पहचान एक दमदार अदाकारा के रूप मशहूर हो चुकी है। कंगना इतनी पॉपुलर है की आये दिन वो किसी न किसी बात पर सुर्खियों में बनी रहती है। सुशांत सिंह राजपूत केस में भी कंगना ने खुलकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ खड़ी हुई थी। वो न तब किसी से डरी और न अब यही वजह है कि कंगना के अंदर वो जज्बा है जो उन्हें सुपरस्टार बनाता है। आज हम बात करेंगे कंगना के वो संघर्ष भरे दिनों की जब वो अपनी एक्टिंग के करियर में एंट्री तक नही की थी। कंगना की सबसे बड़ी बात ये है कि उनका कोई गॉडफादर नही है और यही वजह है कि उन्होंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया जिसकी वो हकदार है।

12वीं कक्षा में फेल हुई कंगना

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बचपन के दिनों की बात कहि उन्होंने बताया कि वो जिस घर से ताल्लुख रखती है वहां महिलाओं के लिए अभिनेत्री बनना बेहद बड़ी बात है। उनके माता पिता शुरू से चाहते थे कि वो डॉक्टर बने मगर वह 12वीं कक्षा में ही फेल हो गयी। जिसके बाद उनके पिता उनसे काफी नाराज़ हो गए थे और यही वजह थी कि उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया। कंगना ने निर्णय लिया कि वो घर छोड़ देंगी और महज 16 की उम्र में वो घर छोड़कर दिल्ली आ गयी और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

Khassre

एक समय तो खाने के भी पैसे नही होते थे

परिवार वालो से लड़कर कंगना दिल्ली तो आ गयी थी लेकिन कई बार ऐसा होता था कि उनके पास खाने को पैसे नही होते थे। अक्सर ऐसा होता था कि वह अपना पूरा दिन सिर्फ ब्रेड या फिर रोटी के साथ अचार खाकर ही गुजार देती थी। मुझसे नाराज़ होकर मेरे पिता ने भी मुझे पैसे देना बंद कर दिया था। ऐसे में मुझे आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था।

ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

Khassre

कंगना के करियर की शुरुआत तब हुई जब वो एक कैफे में कॉफी पी रही थीं। वर्ष 2005 मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग बसु उसी कैफे में मौजूद थे और उनकी नजर खूबसूरत कंगना पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने कंगना को एक फ़िल्म का ऑफर दिया और वर्ष 2006 में कंगना ने फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू करा और उन्हें बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

कंगना इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी है की उन्हें 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिर्टन’, ‘फैशन’, ‘क्वीन’, और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ की वजह से उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

Latest Posts