बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान हाल ही में रिलीज हुई है। उनकी फिल्म पठान ने अभी तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके सभी को हैरान कर दिया है। शाहरुख खान चार साल बाद परदे पर लौटे है। उन्होंने ने अपनी इस फिल्म से सभी को बता दिया है कि वह बॉलीवुड के बादशाह है और उनकी जगह कोई नही ले सकता है। शाहरुख खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अभी तक बहुत सारी सुपरहिट फिल्मे दी है। तो वही, उनकी कुछ फिल्मे आइकॉनिक है। डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है से शारूख खान ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया टारगेट सेट कर दिया था। किंग खान की आइकॉनिक फिल्म कुछ कुछ होता है एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार उनकी फिल्म में छोटे से सरदार का किरदार निभाने वाले एक्टर परजान दस्तूर की एक्टिंग से सभी अपना दिल उन पर हार बैठे थे। हाल ही में परजान दस्तूर एक बार फिर से लाइमलाइट बटोर रहे थे। असल में वह शाहरुख खान से हाल ही में मिले है। जिसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
25 साल बाद एक साथ आए नजर
शाहरुख खान की फिल्म “कुछ कुछ होता है” साल 1998 में आई थी। इस फिल्म में छोटे सरदार ने सभी का दिल जीत लिया था। तो वही, अब एक बार फिर से इस छोटे सरदार ने सभी का दिल जीत लिया है। फिलहाल अब ये छोटा सरदार काफी बड़ा और डैशिंग मुंडा हो गया है। परजान दस्तूर ने हाल ही में अपनी और शाहरुख खान की एक साथ तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करी है। जिसमे आप देख सकते है कि आपके प्यारे से छोटू सरदार अब बड़े होकर कितने हैंडसम लगने लगे है। हॉट और डैशिंग अवतार में उन्होंने ने शाहरुख खान के साथ 25 साल बाद मुलाकात करी है। उन्होंने ने अपनी इस मुलाकात के कैप्शन में लिखा है, जब पठान से मिला परजान।
बहुत बड़े फैन है परजान किंग खान के
बता दे आपको कि शाहरुख खान के फैंस तो पूरी दुनिया है। लेकिन उनके साथ फिल्म में काम करने वाले एक्टर परजान दस्तूर उनके बहुत बड़े फैन है। इस बात का अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम हैंडल से लगा सकते है। जहां पर उन्होंने ने कई सारी तस्वीरें बॉलीवुड के बादशाह की शेयर करी है। 31 साल के परजान दस्तूर ने हाल ही में शादी कर ली है। उन्होंने ने कुछ कुछ होता है, ब्रेक के बाद, हम तुम, सिकंदर, कहता है दिल बार बार, जैसी फिल्मों में काम किया था।