क्रिकेट, बल्ले और गेंद का खेल, एक वैश्विक सनसनी बन गया है। इसका खेल का इतिहास, 16वीं शताब्दी का है, जिसमे रोमांचकारी क्षणों की शुरुआत हुई थी। ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ियों से लेकर कोहली जैसे आधुनिक आइकन तक, इस खेल में अपनी शानदार प्रतिभा लोगो को दिखाई है। क्रिकेट के प्रारूप, टेस्ट मैच, वनडे और टी20, विविध पहलू पेश करते हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियमों का रोमांचक माहौल दुनिया भर के प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। कप्तानी में रणनीतिक प्रतिभा और बल्ले और गेंद के बीच नाजुक संतुलन क्रिकेट को एक दिलचस्प अनुभव बनाता है। तो वही, अब हाल ही में यह खबर आई है कि क्रिकेट को 128 साल बाद अब ओलंपिक में शामिल किया जा सकता हैं। तो आइए जानते है इस पूरी खबर के बारे में आगे के आर्टिकल में की किस ओलंपिक में होगा क्रिकेट शामिल।
इस ओलंपिक में शामिल किए जाने की बढ़ी संभावनाएं, मुंबई में होगी बैठक
क्रिकेट को ओलंपिक में पहली बार साल 1900 में शामिल किया गया था। जिसमें इंग्लैंड और फ्रांस दोनों ने गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे के साथ कंपटीशन किया था। इसके बाद से अब तक क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया है। बता दे आपको मुंबई में 15 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक होने वाली है। 141वें इस बैठक में क्रिकेट को ओलंपिक गेम में शामिल करने की बात कही जाएगी। इसके साथ ही बताया गया है कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का T20 टूर्नामेंट जोड़ा जाएगा जिसमें पुरुषों और महिलाएं दोनों ही भाग लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह काम 2028 के ओलंपिक में होगा, जिसके लिए करीब 1525 करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते है।
ओलंपिक में शामिल होने के लिए आईसीसी ने जाहिर करी अपनी खुशी
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पहले से ही भारत में हो रहा है और अब इस खेल का ओलंपिक में शामिल होने के कारण आईसीसी ने अर्जी खुशी व्यक्त करी हैं। ओलंपिक में शामिल होने के साथ ही आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बताया है की यह खेल 2028 तक शामिल हो सकता है। इस खेल को ओलंपिक में शामिल करने की उन्होंने ने अनुमति भी दे दी है।