मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 5 रनों से शिकस्त खानी पड़ी। इस वनडे में भी पहले वनडे जैसा थ्रील था और सभी लोगों को इस मैच में अपनी कुर्सियों से उठने नही दिया। यही कारण है कि इस सीरीज का दूसरा मैच भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक और क्लोज एनकाउंटर था। लेकिन इन सब के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पारी ने सबका दिल जीत लिया और उन्होंने ऐसी पारी खेल डाली की सोशल मीडिया समेत कई दिग्गजों ने कर डाली जमकर तारीफ। मीरपुर वनडे में सबसे पहले तो बांग्लादेश ने बल्लेबाजी कर 272 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन मिराज ने नाबाद शतकीय पारी खेल सबका दिल जीत लिया। एक वक्त था जब बांग्लादेश के 68 रनों पे 6 विकेट गिर चुके थे। सबको यही लग रहा था कि ये टीम 150 भी नही बना पाएगी लेकिन महमुदुल्ला और मेहदी हसन मिराज की साझेदारी ने बांग्लादेश को लड़ने के लिए 272 रनों तक पहुंचा दिया
बांग्लादेश की पहली इनिंग्स के दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा अनामुल हक का स्लिप में कैच पकड़ने के चलते चोटिल हो गए जिसके बाद उनके दाएं हाथ के अंगूठे से खून बहने लगा। इसके बाद उनको ढाका के अस्पताल ले जाया गया जहां उनके हाथ मे स्टीचेस लगे। किसी ने नही सोचा था कि वो बल्लेबाजी करने आएंगे लेकिन जब 7 विकेट टीम इंडिया के गिर गए और करीब 64 रन और बचे थे जीतने के लिए तभी रोहित शर्मा क्रीज़ पर आए। रोहित शर्मा चोटिल हाथ से खेलने तो उतरे लेकिन शुरू की बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि वो मैच पूरा नही कर पाएंगे।
लेकिन अपना दर्द भूल उन्होंने खेली ऐसी पारी की बांग्लादेश के भी पसीने छूट गए और महज 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल उन्होंने इस मैच को अंत तक पहुंचा दिया और लास्ट बॉल को छक्के में न कन्वर्ट करने की वजह से भारत को सिर्फ 5 रनों से हार नसीब हुई। भले ही रोहित शर्मा वो छक्का न मार सके ही लेकिन उन्होंने जो लड़ने का जज़्बा दिखाया उससे सोशल मीडिया समेत हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की। सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर, ‘वेल डन रोहित’, तो वही सुनील गावस्कर ने भी फाइटिंग स्पिरिट कह कर रोहित शर्मा का हौसलाफजाई की। मैच हारने के बाद कोच राहुल द्रविड़ भी रोहित की तारीफ करने से खुद को रोक नही पाएं और उन्होंने कहा कि कप्तान की उंगली पर स्टीचेस था हमने मना भी किया लेकिन रोहित नही माना और खेलने उतरा नतीजा भले न हमारे फेवर में हो लेकिन टीम इंडिया ने प्रदर्शन सही क़िया।