Homeबॉलीवुडदिव्या दत्ता भाग मिल्खा भाग में नही करना चाहतीं...

दिव्या दत्ता भाग मिल्खा भाग में नही करना चाहतीं थी काम वजह कुछ ऐसी है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे  

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने इंटरव्यू में बताया कि पहले उन्होंने भाग मिल्खा भाग मूवी में अभिनय करने से मना कर दिया था। उनकी यह बात सुनकर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए है। और यही वजह है की उनका यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म भाग मिल्खा भाग के बारे में बताते हुए कहा है कि वह भाग मिल्खा भाग में फरहान की बहन का किरदार नही निभाना चाहती थी ।जिसकी वजह उनका फरहान अख्तर पर क्रश था। उन्हे फरहान की बहन नही बनना था। आप बिलकुल सही जान रहे है जी हां… फिल्म भाग मिल्खा भाग में इसरी कौर का किरदार जो की दिव्या दत्ता ने निभाया था जिसे लोगो ने काफी सराहा था और बहुत वाहवाही मिली थी । दिव्या ने उसे निभाने से मना कर दिया था ये बात उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताई।

फरहान अख्तर थे एक्ट्रेस दिव्या का क्रश

Miss Malini

अभिनेत्री ने पिंकविला से बातचीत में कई किस्से भाग मिल्खा भाग को लेकर शेयर किए हैं। वर्ष 2013 में भाग मिल्खा भाग रिलीज़ हुई थी जिसे लेकर जब दिव्या दत्ता से पूछा गया कि अपने किरदार के बारे में आप क्या कहेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा वह इसरी कौर का रोल करना ही नहीं चाहती थीं। क्योंकि उस समय फरहान अख्तर पर उनका बड़ा क्रश था। एक्ट्रेस आगे बताती है कि – ‘मैंने फिल्म के लिए पहले मना कर दिया था और कहा था, मैं बहन क्यों बनूगी उसकी। पर फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने उनसे कहा , आप एक्टर हो ना.’

Bollywood Hungama

दिव्या दत्ता किस्सा शेयर करते हुए बताती है कि , फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होने से पहले डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा उनसे मिलने सेट पर आए और बोले , वह मुझे किसी से मिलवाना चाहते हैं. फिर एक शख्स के कंधे उन्होंने अपना हाथ रखा और जब वह शख्स मुड़ा तो मैं शॉक रह गईं क्योंकि वह कोई और नहीं फरहान अख्तर थे। एक्ट्रेस दिव्या कहती है , वह फरहान को देखती रह गईं और बोली , ये फरहान अख्तर नहीं है! यह मिल्खा सिंह हैं।

Latest Posts