भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अक्सर ही खबर आती रहती है। तो वही आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरे 6 साल बाद वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी करी है। जिसके बाद अब लोगो का कहना है की भारतीय टीम में बेहतरीन गेंदबाजों के बाद भी आखिर विराट कोहली मैदान में गेंदबाजी के लिए क्यों उतरे। बताते चले की भारत और बांग्लादेश में दौरान विराट कोहली पूरे 6 साल बाद गेंदबाजी करते हुए नजर आए है। भारत और बांग्लादेश का मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में काफी जबरदस्त देखने को रहा है।
6 साल बाद गेंदबाजी में आए नजर
भारत बांग्लादेश के मैच को दौरान भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ नौवे ओवर में गेंदबाजी करते नजर आए है। विराट कोहली को वैसे तो मैदान में बल्लेबाजी करते ही देखा जाता है। लेकिन वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली को गेंदबाजी करते देखा गया है। तो वही विराट का अब गेंदबाजी करते हुए पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताते चले की ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने ओवर में तीन गेंदें फेंकी थी। लेकिन अचानक बाएं पैर में दर्द होने के कारण विराट कोहली को गेंदबाजी करनी पड़ी।
विराट की गेंदबाजी को लेकर रोहित का फैसला
बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या को तकलीफ होने के कारण भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने अपना काफी अहम फैसला लिया था। जिसमे कैप्टन रोहित शर्मा ने विराट कोहली को हार्दिक पंड्या की जगह गेंदबाजी के लिए भेजने का फैसला किया। कैप्टन रोहित शर्मा के फैसले को गलत न बताते हुए विराट रोहित शर्मा की उम्मीदें पर खरा उतरे। जिसमे विराट ने 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही दिए। तो वही भारतीय टीम अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ सारी टीम को हराते हुए अपने खिताब की तरफ नजर बनाए हुए है। तो वही बात करे बांग्लादेश के खिलाड़ियों की तो बांग्लादेश ने इस बात काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमे 22 साल के उम्र के बांग्लादेशी खिलाड़ी ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को परेशान करके रख दिया था।