आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कई सारी अलग तरह की चीज़ें देखने को मिल रही है। कल यानी की 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में वनडे मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में तारीफें लूटी है। बता दे आपको की इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दिल्ली में भले ही वनडे मुकाबले में टॉस जीत हो लेकिन यह मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम रहा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 69 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी दूसरी जीत इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज करी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इससे पहले 17 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक ही जीत हासिल करी है। और यह जीत अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हासिल हुई थी। तो वहीं अब उनकी जीत में एक और जीत शामिल हो गई है।
285 रन बनाने का दिया था टारगेट अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को, नही पूरा कर पाए इंग्लिश खिलाड़ी यह टारगेट
दिल्ली में हुए अफगानिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में इस मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 285 रन बनने का टारगेट दिया था। जो अब इंग्लिश खिलाड़ी पूरा करने में असफल रहे। बता दे आपको की अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन और इकराम ने 58 रन बनाए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी शुरूयती पारी बेहद ही शानदार खेली और पहले विकेट के लिए अफगान के ओपनर रहमानुल्लाह और इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की साझेदारी करी। हालांकि, इस पारी के दौरान इब्राहिम अपना विकेट इंग्लिश गेंदबाज आदिल राशिद के नाम करके वापस पवेलियन लौट गए।
बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दे आपको की अफगान टीम ने 284 रन बनाए थे। और जिसमे उनके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तो वही, इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ भी अफगानिस्तान के गेंदबाज अपनी अच्छी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने ने पूरी इंग्लैंड टीम को 40.3 ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।