मंगलवार को खेले गए गुजरात और पंजाब के मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देख पंजाब समेत सारा स्टेडियम हैरान रह गया।
गुजरात आईपीएल 2022 में टॉप पर चल रही हैं और अगर अभी के पॉइंट्स टेबल को देखे तो गुजरात प्ले ऑफ में जाने वाली टीमों में सबसे ऊपर नज़र आ रही हैं। इसका प्रमुख कारण उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी हैं। चाहें वो चेन्नई के खिलाफ मिलर की ताबड़तोड़ पारी हो या फिर तेवतिया की आखिर दो बॉल पे छक्का मार के मैच जीतना हो हर बार गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया।
लेकिन कल मंगलवार को खेले गए अपने 10वे मुकाबले में उनको पंजाब ने कड़ी चुनौती दी और एक तरफा मैच बना पंजाब ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने 20 ओवर में 143 रन पर 8 विकेट खो कर 144 रनों के लक्ष्य दिया पंजाब को। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 65 रन की नाबाद पारी खेली तो वही हार्दिक पांड्या एक बार फिर असफल रहे और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की तरफ से रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
144 रनों के जवाब में पंजाब ने मात्र 16 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाएं उन्होंने 62 रनों की पारी खेली वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ 30 रन बनाए मात्र 10 गेंदों में।
मैच में ऐसा क्या हुआ जिसको देख सब आश्चर्यचकित हो गए?
क्रीज़ पर शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन बैटिंग कर रहे थे और टीम को 30 बॉल में 27 रनों की जरूरत थी। हार्दिक ने गेंद मोहम्मद शमी को दी, और उसके बाद जो हुआ उसको देख सब आश्चर्यचकित हो गए। ओवर की पहली गेंद पर 117 मीटर का आसमानी छक्का मार लियाम लिविंगस्टोन ने नया रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड के इस प्लेयर को पंजाब ने इसलिए ही रखा हैं क्योंकि यह आसमानी छक्के मारने के लिए मशहूर हैं। इसबार शमी की गेंद पर 117 मीटर का छक्का मार उन्होंने सबको हैरान कर दिया। 6,6,6,4,2,4 और 28 रन बना 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
6.6.6.4 – Liam Livingstone doing it his way 🚀🚀🚀
Live – https://t.co/LcfJL3mlUQ #GTvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/O6U537Pjdb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
लियाम लिविंगस्टोन की बैटिंग देख जहां दर्शकों को भी मज़ा आयी वहीं गुजरात टीम भी एक बार तो विश्वास ही नहीं कर पाई 117 मीटर लंबा छक्का भी लग सकता हैं। गुजरात की यह दूसरी हार हैं। कागिसो रबाडा को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच मिला।