आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू के बाद से ही सभी में वर्ल्ड कप को लेकर अलग ही दीवानगी सामने देखने को नजर आ रही है। जिसके साथ ही भारत अपना आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के लिए काफी जोश में दिखाई दे रहा है। 8 अक्टूबर यानी की आज भारतीय टीम चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के टीम के खिलाफ प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी। जिसके साथ ही आपको बता दे की भारत ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर इंग्लैंड के जाने माने दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर अपने बड़ी प्रतिक्रिया को लेकर सुर्ख़ियों का विषय बने हुए है। इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर का कहना है की भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली का होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। विराट का टीम में होना टीम के लिए एक बड़ी मजबूती बन कर सामने आ सकता है।
विराट के वर्ल्ड कप के इतिहास में दो शतक और छह अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कैप्टन विराट कोहली का ये चौथा वर्ल्ड कप होने जा रहा है। बताते चले की विराट ने अपना पहला वर्ल्ड कप साल 2011 में खेला था। इतना ही नहीं साल 2011 में वर्ल्ड कप के चैंपियन भी भारतीय टीम ही बनी थी। विराट को इसके बाद लगभग हर बार टीम में जगह दी गई थी। विराट ने अपने वर्ल्ड कप के करियर में अभी तक खुल 26 मुकाबले खेले है। जिसके साथ ही साथ विराट ने 46.81 की औसत से 1030 रन भी बनाये हैं। अपने वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में विराट दो शतक और छह अर्धशतक भी बना चुके है।
मोंटी पनेसर- मैदान के मोमेंट और मैच समझने में माहिर
इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का कहना है की विराट अपनी भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा है। जिसके साथ ही उनका मानना है की विराट अपने मैच के लिए अपनी बल्लेबाजी में ट्रेंड सेट करते हुए नजर आते है। ऐसे में विराट कोहली का भारतीय टीम में होना के मजबूती की तरह साबित हो सकता है। मोंटी पनेसर का ये भी कहना है की विराट मैदान के हिसाब से हो रहे मोमेंट को लेकर अपनी स्ट्रैटजी बनाने में और मैच को बारीक से समझने में काफी माहिर है। मोंटी विराट को सही समय पर पीक पर खेलते हुए देखना चाहते है। ऐसा इसलिए लिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने ग्रुप मैच के चलते काफी पहले ही पीक पर चले गए थे। लेकिन इस बार उम्मीदें है की वह अपनी सही पीक पर आकर ही खेलेंगे। विराट का टीम में होने से भारतीय टीम को काफी फायदा होने वाला है।