भारत हो यह फिर कोई अन्य देश हर जगह पर हमेशा से ही क्रिकेट का शौक लोगो के बीच में रहा है। क्रिकेट भारत के साथ ही में देशों में भी गली गली में खेलते हुए मिला है। तो वही, इस खेल के लिए अलग अलग तरफ के टूर्नामेंट देखने को मिलते है। हाल ही शुरू हुए आईसीसी विश्व कप में दुनिया भर की टीमें गौरव हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लग गई है। आखिरी गेंद पर फिनिश और रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रदर्शन जैसे प्रतिष्ठित क्षण क्रिकेट इतिहास में दर्ज किए जाते है। हालांकि, यह खेल न केवल एक चैंपियन का ताज पहनाता है बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को एकजुट भी करता है। इस बार भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप का 13वा एडिशन हो रहा है। जिसमे कुल भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
यहां मिलेगा आपको आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फ्री में लाइव स्ट्रीम, बस करना होगा पड़ेगा यह मामूली काम
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस महाआरंभ का अंत यानी को फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। और इसके साथ ही बता दे आपको को इन दिनों में भारत में 10 मैदानों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, क्रिकेट को राउंड रॉबिन लीग फॉर्मेट में स्थापित किया गया है। जिससे हर एक टीम एक दूसरे से आपस में एक एक बार जरूर भिड़ती हुई नजर आयेगी। तो वही, बता दे आपको को आप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल पर सीधा डिज्नी + हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर आपको यह मैच देखने को मिल जायेगा।
अन्य देशों में इन चैनल पर प्रसारित होगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
अफगानिस्तान में अरिआना टीवी और उनकी वेबसाइट पर देखने को मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया में फॉक्सटेल स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स पर फ्री में देखने को मिलेगा।
कनाडा में विलो टीवी और डिज्नी + हॉटस्टार पर।
न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट पर।
पाकिस्तान में यह मैच आपको पीटीवी स्पोर्ट्स, टैपमैड पर देखने को मिलेगा।
साउथ अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट ग्रैंडस्टैंड, सुपरस्पोर्ट क्रिकेट पर।
श्रीलंका में सिरासा टीवी, डायलॉग टीवी, किकी ऐप पर।
यूके में स्काई स्पोर्ट्स पर चैनल 5 पर वर्ल्ड कप मैच के हाईलाइट्स दिखाई जायेंगे।
अमेरिका में विलो टीवी, ESPN+ ऐप पर आईसीसी वर्ल्ड कप देखने को मिलेगा।