आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद से अब तक नौ मुकाबले हों चुके है। तो वही, अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 10वाँ मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला है। यह मुकाबला दोनो टीमों के बीच में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में होने वाला है। अब हाल ही में इस वनडे मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी बड़ा बयान दिया है। उनके बयान को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। रिकी पोंटिंग ने यह दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम किसी भी हालत में साउथ अफ्रीका की टीम से कभी भी हार नहीं सकती है। जिसके बाद से उनकी इस बात को सुनकर सभी शॉक्ड हो गए है।
आईसीसी से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कही यह बात
बता दे आपको कि आईसीसी से बात जीत के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह बात कही है। रिंकी पांडे ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भले ही अपने पहले मुकाबले में भारत को हराना पाई हो लेकिन वह अपने अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को जरूर ही हारा देगी। रिकी पोंटिंग ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार काफी स्ट्रांग है। और उनके पास बहुत ही सारे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जिसकी मदद से वह आसानी से सफलता हासिल कर सकते है।
भारत के साथ पूरी तरह से फेल हुए थे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हुए मुकाबले में आस्ट्रेलिया खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हो गए थे। 199 रन पर पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम समिट गई थी। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में एक बार फिर से अपनी वापसी करेगी और वह इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारी साबित करेगी। बता दे आपको की रिकी पोंटिंग ने भले ही यह बात कही हो की कांगरू काफी स्ट्रांग है। लेकिन असल में यह बात है की कंगारू इस बार थोड़े वीक नजर आ रहे है। उनके पास स्पिनर में सिर्फ एक ही गेंदबाज एडम जप्पा है।