आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में हुआ था। इस माह मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को जीत हासिल हुई तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली इस हार को वजह से ट्रॉल किया जा रहा है। कभी पाक टीम को उनके पूर्व खिलाड़ी ही सलाह देते हुए नजर आते है तो कभी अन्य टीम के खिलाड़ी। अब हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में अपना बयान जारी किया है। भारत का यह पूर्व खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज श्रीशांत है। जिन्होंने ने अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बारे में बात करते हुए कई बातें कही है।
श्रीशांत ने दिया पाकिस्तान को सुझाव, भारत ने जारी रखा है अपना वनडे इतिहास
बता दे आपको की भारत के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने पाकिस्तान को मिली हार के बारे में बात करते हुए कहा है कि टीम कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम से नही जीत सकती है। ऐसा उन्होंने ने इसलिए कहा है क्योंकि वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 8 बार लगातार हरा चुकी है। इसके साथ ही श्रीसंत ने कहा है कि पाकिस्तान के निदेशक ने कहा है कि उनकी टीम भारत से फाइनल में मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नही होगा। श्रीसंत ने आगे कहा है कि अगर भारत के ऐसे खिलाड़ियों की टीम बना दी जाए जो अब नही खेल रहे है, उनको भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम नही हरा सकेगी।
अहमदाबाद में मिली थी पाकिस्तान को भारत के हाथो हार
अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत की टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बता दे आपको की बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी 191 रन बनाए थे। और भारत के गेंदबाजों ने पूरी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। तो वही, 192 स्कोर के टारगेट को पूरा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने मात्र 30.3 ओवरों में यह सफलता तीन विकेट खोकर अपने नाम कर ली थी।