पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हार्डी संधू ने हमेशा ही अपने गानों के जरिए लोगो को अपना दीवाना बनाया है। आज के समय में उनकी काफी तगड़ी फैंस फॉलविंग है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर हार्डी संधू ने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गए है। हार्डी संधू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक क्रिकेटर करी थी। हालांकि, बाद में वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में आ गए। अपने गाने के साथ ही अपने जबर्दस्त लुक्स और डांस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हार्डी संधू कई स्टेज परफॉर्मेंस भी करते है। अब हाल ही में सिंगर हार्डी संधू ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने प्राइवेट स्टेज परफॉर्मेंस के बारे में बात करी है। जिसमे उन्होंने ने बताया है कि इस शो के दौरान उनके साथ क्या हो गया था। हार्डी ने बताया है की परफॉर्मेंस के दौरान उनकी फीमेल फैन ने बहुत ही गलत व्यवहार उनके साथ किया था। जिसके बाद वह वहां पर ही थोड़ी देर के लिए शॉक्ड हो गए थे।
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हुआ हादसा, फीमेल फैन ने करी थी ज़िद
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए सिंगर हार्डी संधू ने कहा है की कई बार आपके साथ स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ऐसी चीज़ें हो जाती है। जिससे आप खुद शॉक्ड हो जाता है। और कुछ ऐसा ही हिट सॉन्ग बिजली बिजली के सिंगर हार्डी संधू के साथ हुआ। एक प्राइवेट स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उनकी एक फीमेल फैन ने उनके साथ स्टेज शेयर करने की जिद करी। जिससे पहले हार्डी ने माना किया लेकिन बाद में 35 से 40 साल की बीच के उम्र वाली महिला फैन को स्टेज पर बुला लिया। जिसके बाद उस फीमेल फैन ने उनके साथ ऐसा कुछ कर दिया की वह वही खड़े खड़े ही बुरी तरह से शॉक्ड हो गए।
हार्डी संधू के साथ किया था फीमेल फैन ने स्टेज पर यह काम
स्टेज पर आने के बाद सिंगर हार्डी संधू के साथ फीमेल फैन ने डांस करने की जिद करी जिससे हार्डी ने पूरा भी किया। तो वही, बाद में वह उन्हें हग करने की जिद करने लगी। सिंगर ने अपने फैन के लिए उनकी यह भी जिद पूरी करी। तभी फीमेल फैन ने हार्डी को हग करते समय उनके कान को लिक किया। जिसके बाद हार्डी पूरी तरफ से शॉक्ड हो गए।