टीवी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस हीना खान को पॉपुलैरिटी स्टारप्लस चैनल पर आने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली है। इस टीवी सीरियल में एक्ट्रेस हीना खान ने अक्षरा बहु की भूमिका निभाई थी। अक्षरा बहु के किरदार से फेमस हुई हीना खान आज ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाने में लगी हुई है। तो वही, अब हाल ही में उन्होंने ने महिम दरगाह से अपने कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया हैं। बुर्के में नजर आई हीना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपनी नानी के बारे में भी कुछ बातें कही है। हीना खान महिम दरगाह फजर की नमाज अदा करने के लिए गई थी।
नो मेकअप लुक में पहुंची हीना खान माहिम दरगाह, पढ़ी नमाज़
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक संस्कारी बहु की भूमिका निभाने के साथ ही नेगेटिव रोल करके के भी लोगो का खूब ध्यान लूटा है। कोमालिका के नेगेटिव रोल में हीना खान ने हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी थी। तो वही, सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई हीना खान ने लोगो को अपनी असली पर्सनेलिटी से भी खूब रिझाया था। यही वजह है की वह आज भी लोगो की फैवरेट बनी हुई है। हाल ही में हजरत मखदूम शाह बाबा दरगाह माहिम (माहिम दरगाह) से हीना खान ने नो मेकअप लुक में नजर आई है। ब्लैक कलर के बुर्खे में हीना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही है। दरगाह के सामने बैठकर एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा किया है।
कैप्शन में लिखी नानी की बात
सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए हीना खान ने कैप्शन में लिखा, “महिम दरगाह में फजर की नमाज अदा की। मैंने अपनी जिंदगी में जितनी भी दरगाहों का दौरा किया है, वहां मुझे हमेशा बहुत शांति महसूस हुई है। मैं अपनी को नानी को इस बात का धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने ने मुझे अपने साथ श्रीनगर की हर दरगाह पर लेकर गई है। नानी को अल्लाह जन्नत में अच्छा स्थान दे। जुम्मा मुबारक।”