Homeऑटो-वर्ल्डमहज 5,000 रुपये में जमकर बिक रही है Hero...

महज 5,000 रुपये में जमकर बिक रही है Hero Splendor Plus XTEC बाइक, शानदार स्टाइल और माइलेज भी है जबरदस्त

त्योहारी सीजन भले ही बीत गया हो, मगर ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी गाड़ियों पर बहुत ही जबरदस्त ऑफर दे रही हैं. आप भी घर बैठे बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी तय करी गई हैं. यदि आप हीरो की स्प्लेंडर प्लस XTEC खरीद लेने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. आप 5,000 रुपये जमा करके आसानी से एक अच्छा बाइक खरीद सकते हैं. कंपनी के इस ऑफर को देख खरीदारों की लाइन लग चुकी है, जिसका आप भी काफी अच्छा फायदा उठा सकते हैं.

इतने रुपए में खरीदें बाइक

देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक हीरो की धमाकेदार धमाकेदार स्प्लेंडर प्लस XTEC को खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसे आप 5,000 रुपये खर्च कर आराम से घर लेकर आ सकते हैं. इस पर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. इस वजह से डाउनपेमेंट कीमत 5,000 रुपये तय करी गई है. इसके बाद आपको हर महीने किस्त के रूप में कुछ पैसे जमा करने होंगे. वैसे इस बाइक की शोरूम में कीमत 75,046 रुपये है.

इतनी रकम हर महीने देनी होगी किस्त

इस बाइक को आप 5,000 रुपये देकर शोरूम से खरीद सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी रखी गई हैं. इसे घर लेकर आने के बाद आपको बैंक से करीब 85,394 रुपये का कर्ज 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ मिलेगा. इसके साथ ही आपको तीन साल यानी 36 महीने के लिए 2,743 रुपये की किस्त देनी होगी. ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं.

जानिए बाइक के इंजन की खासियत

वहीं, Hero Splendor Plus XTEC के पावरट्रेन में 97.2cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन शामिल करा जा चूका है. यह 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक भी है, जो उन्नत प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है.

Latest Posts