Hina Khan in G20- स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि फेम ऐक्ट्रेस हिना खान कश्मीर के श्रीनगर में हुई G20 समिट में शामिल हुईं।
बता दे कि, कश्मीर के श्रीनगर में G20 सम्मेलन चल रहा है। जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, कि फेम ऐक्ट्रेस हिना खान हिस्सा बनीं है। साथ ही ये भी बता दें, कि हिना खान भी श्रीनगर में ही पली बढ़ी हैं और वो इस सम्मेलन का हिस्सा बनकर काफी खुश थीं। अगर हिना के ड्रेसिंग की बात करे तो, इस सम्मेलन में हिना ने क्रीम कलर के सूट में पहुंची थीं। इस सूट में हिना काफी खूबसूरत लग रही थीं।
आपको बता दे कि, हिना खान से पहले साउथ एक्टर राम चरण भी इस G20 समिट का हिस्सा बन चुके हैं। साथ ही राम चरण ने इस समिट में शामिल होने के बाद कहा था, कि ‘मैं दूसरी पीढ़ी का एक्टर हूं, मेरे पिता ने कश्मीर में बड़े पैमाने पर शूटिंग की है। साथ ही राम चरण ने कहा कि उन्होंने 1986 में पहली बार कश्मीर का दौरा किया और 2016 में घाटी में एक फिल्म के लिए आखिरी शूटिंग की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि साल 2016 में इस सभागार (skicc) में शूटिंग की है। इसलिए, कश्मीर का दौरा करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह है।’ बाद में उन्होंने आगे बोला कि, फिल्म उद्योग के अस्तित्व के 95 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन उन्हें कश्मीर का पता लगाने में और 95 साल और लगेंगे। वो अपनी अगली दो फिल्मों को मुख्य रूप से भारत में बनाएंगे। इन सब के अलावा रामचरण ने भारत को और ज्यादा एक्सप्लोर करने की बात भी बोली।
इसके अलावा अगर हम हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें। तो हिना खान ने अब टीवी इंडस्ट्री के अलावा ओटीटी पर भी अपना डेब्यू कर लिया है। हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है। साथ ही इसके अलावा वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे सुपरहिट शोज में भी नजर आ चुकी है। ओटीटी पर हिना की भी फिल्म और वेब सीरीज भी रिलीज हो चुकी है। हिना जल्द ही अदीब रईस की अपकमिंग सीरीज सेवन वन’ में राधिका श्रॉफ के साथ नजर आने वाली है। बता दे कि इस सीरीज में हिना खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।