आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 लगातार एक से बाद कर एक नए नए बेहतरीन मैचों का खिलाड़ी द्वारा प्रदर्शन देख रहे है। तो वही हाल ही में हुए भारत बांग्लादेश का मैच का आगाज हुआ था। तो वही भारत बांग्लादेश मैच के दौरान बांग्लादेश ने टॉस जीत बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश की टीम ने मैदान में भारतीय टीम के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। जिसमे तंजीद हसन और लिटन दास ने शानदार पारी खेलने के साथ 93 रन बनाए थे।
15वे ओवर में पहल झटका
आपको बताते चले की पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुए भारत बांग्लादेश मैच की शुरुवात बांग्लादेश ने धमकाए के साथ करी थी। बांग्लादेश की टीम से 22 साल के खिलाड़ी ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को काफी परेशान भी किया हैं। बांग्लादेश ने अपने मैच के शुरुवाती 10 ओवर में बिना अपना विकेट गवाए 63 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश की टीम को पहला झटका 15वे ओवर में लगा था। जब भारतीय बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बल्लेबाज तंजीद को lbw आउट किया था। मजेदार बात ये है की तंजीद और लिटन ने नया रिकॉर्ड बना डाला। इसके पहले साल 1999 के हुए मैच में मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई थी।
तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
बांग्लादेश की टीम के हाल ही में बने सुपरस्टार खिलाड़ी महज 22 साल की उम्र में तंजीद ने अपने वनडे करियर का पहला पचासा भी लगा डाला है। 22 साल के तंजीद ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक को पूरा कर लिया था। जिसके साथ ही तंजीद ने अपनी 43 गेंद की पारी में खेलते हुए 51 रन को बना कर 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे। तंजीद के अपने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 1350 रन बनाने में 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन के बाद अब ऐसा कहा जा रहा है की तंजीद और लिटन दास ने वनडे में भारत के खिलाफ भी पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करी है। इसमें सबसे पहले नाम आता है। लिटन दास और मेहदी हसन मिराज का उसके बाद तमीम इकबाल और सौम्य सरकार का जिन्होंने ने 102 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करी थी।