भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फ़ैसले को सही साबित करते हुए अपने पहले ओवर में ही वर्ल्ड के नंबर वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेट लेकर सही कर दिया। इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ की पार्टनरशिप जरूर बनी लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ज़बरदस्त वापसी की और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 188 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 81 रनों को पारी खेली लेकिन बाकि बल्लेबाज कुछ भी ख़ास नहीं कर पाये और एक के बाद एक आउट होते गए। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में शमी ने 3 विकेट, सिराज ने 3 विकेट, जडेजा ने 2 विकेट, कुलदीप और पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।
इसके बाद भारतीय टीम जब टारगेट चेस करने उतरी तो उनके लिए आसान नही था। शुरू में ही टीम इंडिया ने महज 16 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे और मिचेल स्टार्क समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी टीम इंडिया के बल्लेबाजी को झकड़ ली थी। लेकिन केएल राहुल ने एक छोड़ संभाले रखा। इसके बाद शुभमन गिल और पांड्या थोड़ी देर क्रीज़ पर टिके लेकिन कुछ देर बाद वो भी आउट होकर चले गए। टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन लक्ष्य से अभी भी 106 रन दूर थी भारतीय टीम और क्रीज़ पर राहुल और जडेजा टिके हुए थे।
इसके बाद दोनों ने संयम और धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार साझेदारी करते हुए मुंबई वनडे में टीम इंडिया को जीत दिला दी। केएल राहुल अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 75 रन बनाये तो वही जडेजा ने भी 45 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद साझेदारी 108 रनों की हुई और टीम इंडिया ने 191 रन 5 विकेट खोकर बना लिए। इसी के साथ टीम इंडिया पहला वनडे जीत गयी। इस जीत के हीरो केएल राहुल, जडेजा और भारतीय गेंदबाज रहे जिनकी कड़ी मेहनत की बदौलत पहले वनडे में टीम को शानदार जीत मिली। अब 19 मार्च को भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला विशाखापटनम में खेलेगी।