भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में शानदार टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया। इस सीरीज में गेंदबाजों का बोलबाला रहा और अब बारी है वनडे की जिसके लिए 17 मार्च को पहला वनडे में मुंबई में खेला जायेगा। पहले वनडे के लिए रोहित शर्मा अवेलेबल नही होंगे। ऐसे में उनकी जगह हरफनमौला ऑल राउंडर और टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे पहले वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान। हार्दिक पांड्या के लिए बेहद ही सुनहरा मौका होगा खुद के लिए एक स्टेप आगे बढ़ने का की वो वनडे में भी अच्छी कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन उनके लिए राह आसान नही होने वाली है क्योंकि पूरी सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर जो कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है और अच्छी फॉर्म में भी है वो बाहर हो गए है। श्रेयस अय्यर का अनफिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है तो वही सूर्यकुमार यादव को पूरी सीरीज में मौका मिलेगा।
सूर्यकुमार यादव के लिए भी ये एक अच्छा चांस है कि उनपर जो ये उँगलियाँ उठ रही है कि वो सिर्फ टी20 बल्लेबाज है उसको वो रोक सके। सूर्यकुमार यादव ने अबतक वनडे में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही किया है बल्कि वो टी20 में वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही केएल राहुल और ईशान किशन के लिए भी ये वनडे सीरीज काफी अहम है और वो अपनी फॉर्म को वापिस ढूंढने में लगे होंगे। अबतक राहुल बेहद ही खराब फॉर्म से गुज़र रहे है। इसके साथ ही शुभमन गिल और विराट कोहली पर भी सबकी नज़र होगी कि वो इस सीरीज में किस प्रकार खेलते है। विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट में 186 रनों की शानदार पारी खेल सभी का दिल जीत लिया था। अगर हम इस सीरीज की बात करे तो ये भी कहा जा सकता है कि ये वनडे वर्ल्डकप से पहले एक अच्छी प्रैक्टिस है अपने डी मेरिट पॉइंट्स ढूंढने की। क्योंकि इसी साल अंत में वर्ल्डकप 2023 होगा जो कि भारत में होना है। इसलिए टीम इंडिया अपने सभी इक्को को सही जगह लगा रही है।
उमरान मलिक, कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल उन खिलाड़ियों में से एक है जिनको इस सीरीज में मौके मिलेंगे। क्योंकि कुलदीप पूरी टेस्ट सीरीज बेंच कर बैठके निकाल दी और उनको टेस्ट में मौक़ा नही मिला। उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा है तो वही उनकी गेंदबाजी जोड़ी चहल के साथ यानी कुल-चा की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को काफी परेशान की है। ऐसे में इनको मौका मिला सकता है। तो आईये जानते है क्या हो सकती है पहले वनडे में संभावित प्लेइंग 11
पहले वनडे की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
वनडे सीरीज की चुनी हुई टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.