Homeखेलबीसीसीआई और पीसीबी की ज़िद्द ने एशिया कप के...

बीसीसीआई और पीसीबी की ज़िद्द ने एशिया कप के आयोजन में लटकायी तलवार, जाने अबतक क्यों नहीं बन रही बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ये दोनों बोर्ड्स एशिया के सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड माने जाते है। अगर हम बीसीसीआई की बात करे तो वो दुनिया का सबसे रिचेस्ट बोर्ड है तो वही एशिया में पीसीबी की वैल्यू भी है। ऐसे में एशिया कप 2023 का निर्णय इन दोनों टीमों के फ़ैसले पर टिका हुआ है और अबतक दोनों क्रिकेट बोर्ड्स ने कोई ठोस कदम नही उठाया है। यानी एशिया कप 2023 खतरे में है और ऐसी उम्मीद कम ही लगाई जा रही है कि ये टूर्नामेंट इस साल हो पायेगा। दरहसल, 2022 में जब एशिया कप यूएई में हुआ तब से लेकर अबतक पीसीबी बस एक ही पॉइंट पर अड़ी हुई है कि इसबार का एशिया कप पाकिस्तान में हो और भारतीय टीम भी इधर आकर खेले। लेकिन एशिया कॉउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये बात साफ़ कर दी कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर नही खेलेगी।

अगर एशिया कप 2023 करवाना है तो वो या तो यूएई में हो या फिर भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ यूएई में हो और अगर दोनों टीमें फाइनल पहुंच गयी तो दोनों का मुकाबला भी यूएई में ही हो। मतलब सीधा तौर पर भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नही जायेगी। 2009 के बाद से जो आतंकवादी हमले हो रहे है उसकी वजह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाना बंद कर दिया तो वही पाकिस्तान जरूर भारत में आकर खेली है लेकिन वो भी सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में मतलब 2023 वर्ल्ड कप भी पाकिस्तान भारत आएगी। ऐसे में पीसीबी ने यही तर्क दिया कि हमारी टीम को भारत आने में कोई परेशानी नही है लेकिन आप को यहां में क्या परेशानी है। इसका जवाब हम सबको पता है कि और भारत सरकार ने भी ये बात कह दी है कि क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ नही चल सकता है। ऐसे में बीसीसीआई किसी भी शर्त पर एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नही जायेगी।

Zee news

पाकिस्तान के इस ज़िद्द का मिलाजुला नज़रिया सामने आ रहा हैं। पाकिस्तान के ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के फ़ैसले का समर्थन करते हुए यही बात कहि कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एशिया कप होने देना चाहिए। लेकिन भारत-पाकिस्तान का मैच कहि और हो तो ये भी सही विकल्प होगा। एशिया कप अब तक सबसे ज्यादा बार भारतीय टीम ने जीता है और आखिरी एशिया कप में भारतीय टीम उतना अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हुई थी। टीम इंडिया इसवक्त वनडे और टी20 में नंबर 1 रैंकिंग में है और अगर अब कोई एशिया कप पर सही जवाब दे सकता है तो वो खुद आईसीसी है। अबतक आईसीसी ने इसपर कोई टिप्पणी नही दी है और वो सिर्फ दोनों बोर्ड्स के निर्णय पर ही निर्भर है। अब ये देखना होगा कि आने वाले समय में एशिया कप पर क्या फैसला होता है क्योंकि भारत में ही वर्ल्डकप 2023 होना है और पीसीबी ने भी इस बात की धमकी दी है कि अगर भारत पाकिस्तान खेलने नही आयी तो वो भी भारत नही आएगी। यानी पीसीबी भी ज़िद्द पर यदि हुई है।

Latest Posts