पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स के लिए एक दिलचस्प खबर आ रही है।दरअसल, शो के एक्स- डायरेक्टर मालव राजदा ने खुद का एक नया कॉमेडी शो की अनाउंसमेंट किया है, जिस शो का नाम है ‘प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार’, इस नाम से पता चलता है कि यह दर्शकों के बीच कुछ ही समय में हिट हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस शो में दिखाई जाने वाली परिवार की नटखट बातें और नोंकझोंक दर्शकों को खुब पसंद आएगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शो, तारक मेहता… को सीधे कंपटीशन देते होए पीछे छोड़ सकता है।
बीते कुछ दिनों पहले मालव राजदा ने बताया था कि वह तारक मेहता शो को अलविदा कर दिया है और अब जब उन्होंने अपने नए शो की घोषणा कर की है तो तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के बीच थोड़ा खौफ बन गया है। मालव राजदा ने प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार का प्रोमो भी हाल ही में लॉन्च कर शेयर किया है।
आपको बता दे कि इस प्रोमो में बड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा दिखाया गया है। नंदू अपने स्कूटर पर सुबह में काम पर जा रहे होते हैं, तभी अचानक उनके परिवार के सदस्य उन्हें बीच रास्ते में कहीं छोड़ने के लिए कहते है।नंदू कहते हैं कि वह छोड़ तो देंगे, लेकिन एक ही स्कूटर पर इतना सारे लोग कैसे जा पाएंगे। बस फिर क्या था, नंदू की पत्नी स्कूटर स्टार्ट करके चली जाती हैं और नंदू वहीं खड़े रह जाता हैं। नंदू का स्कूटर देखकर आपको भिड़े का स्कूटर जरूर याद आ जायेगी, यह वादा हमला वादा है।
मालव द्वारा बताया गया है कि प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि पिछले 14 सालों से रात साढ़े 8 बजे वह ऑडियन्स को हंसाने आएगा और इसी बात को वह कन्टिन्यू रखना चाहते हैं। दंगल 2 चैनल पर वह अपना एक नया शो लेकर तैयार है। जो तारक मेहता के ही शो टाइम पर ही प्रसारण किया जाएगा। इस परिवार की कहानी बड़ी ही दिलचस्प दिख रही है