Homeभारतदिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! अब इस गर्मी नही...

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! अब इस गर्मी नही होगी पानी की किल्लत, पढ़े पूरी रिपोर्ट

गर्मियों का मौसम आते ही देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। पूरे पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और आसपास के लोगो को इस मामले में सबसे ज्यादा परेशानी होती है, परंतु इस साल दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशी खबरी की बात है कि इन गर्मी के दिनों में उन्हें पहले के जैसे पानी की कमी की करण से न तो रात को जागना पड़ेगा, न की इस बात की चिंता कि पानी बचा कर रखना है। ऐसा इसलिए है कि पटपड़गंज इलाके में आनंद लोक सोसायटी के पास निर्माणाधीन 110 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय (UGR) और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन अब चालू कर दिया गया है। यानी पटपड़गंज और आसपास के लोगों को अब पानी के लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं सहनी पड़ेगी। यूजीआर और बूस्टर पंप की सहायता से पानी की आपूर्ति बेरोकटोक जारी रहने वाली है। यानी दिल्ली वालों के लिए यह सबसे बड़ी खुश खबरी है।

आपको बता दे कि 29 जनवरी को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्मित यूजीआर और बूस्टर पंप की व्यवस्था की थी। लोकार्पण सीएम इस मौके पर लोगों पर बधाई देते नजर आए। इस यूजीआर के कारण आसपास के इलाके में रहने वाले एक लाख लोगों को फायदा मिलेगा। जबसे दिल्ली में आप की सरकार बनी है तब से आज यह 12वां यूजीआर बनकर तैयार किया गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि पिछली सरकारों ने इस पर काम न किया हो, लेकिन जिस तेजी से दिल्ली की आबादी बढ़ी, उतनी तेजी से पिछले सरकार काम नही कर पाए। उन्होंने बताया कि 2015 में रोजाना 861 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जाता था। आज रोजाना 990 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जाता है। बीते 7 साल में करीब 129 एमजीडी पानी का उत्पादन बढ़ाया गया है। सीएम ने इस बात का भी जिक्र किया कि यह पानी बाहर से नहीं आया, बल्कि सरकार ने खुद ही जगह-जगह ट्यूबवेल और रैनीवेल बनाकर और भूमिगत जल को साफ करके जोताया है।

Latest Posts