झारखंड का धनबाद जिला कोयले के लिए काफी मशहूर है लेकिन इसवक्त यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। धनबाद के रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में आग लग गयी है। देर शाम लगी इस आग का भयावह रूप देख चारो तरफ अफरा तफरी मच गयी। धनबाद के पॉश इलाकें में स्थित आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी है। ये घटना शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास हुई है जहाँ आशीर्वाद टावर नाम से बिल्डिंग है वहां मंगलवार की देर शाम भीषण आग लग गई। आग का मंजर इतना भयानक था कि चारो तरफ अफरा तफरी मच गयी और खबरों की मुताबिक अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग बिल्डिंग में अभी भी फंसे हुए ऐसे में राहतौर बचाव कार्य जारी है। लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद आग धीरे-धीरे भयावह रूप लेती जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां आग भुजाने में लगी हुई पर अबतक उन्हें नाकामयाबी हासिल हुई है।
दमकल की गाड़ियों ने पूरी बिल्डिंग पर पानी का छिड़काव कर रहे है लेकिन वो आग फैलती जा रही है। फिलहाल पुलिस भी वहां पहुंच गई है और अबतक कोई भी ये बताने को तैयार नही है कि आशीर्वाद टावर के अंदर कितने लोग फंसे हुए है। इसमें कितने बच्चे और बुजुर्ग है इसका पता चलना बाकि है लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक इस अग्निकांड में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले उनका असली दायित्व आग को भुजाना है उसके बाद आग के कारणों का पता किया जायेगा। लेकिन शुरुआती तस्वीरों में ये साफ़ देखा जा सकता है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
अभी 2 दिनों पहले बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में भी आग लगी थी। उस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद अभी देर शाम आशीर्वाद टावर की खबर सामने आयी है। इसके इलावा सोमवार को भी 19 दुकानें जलने की खबर सामने आयी थी तब किसी की जान पर बल नही आयी लेकिन काफी लोगों की दुकानें जलने से भारी नुकसान उठाना पड़ा था। आशीर्वाद टावर के बचाव कार्य को खुद वहां के डीएम निगरानी रख रहे है।