भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को विशाखापटनम में खेला जायेगा। इस वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी होगी बतौर कप्तान क्योंकि वो पहले वनडे में नही खेले थे यानी अब हार्दिक पांड्या होंगे उपकप्तान। रोहित शर्मा फैमिली फंक्शन की वजह से पहले वनडे में उपलब्ध नही थे। इसलिए अब वो दूसरे वनडे में वापसी को तैयार है। रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा है और उन्होंने एक डबल सेंचुरी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जड़ी हैं। रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ठीक बल्लेबाजी की थी। अब उनके आने के बाद किस प्लेयर की होगी छुट्टी आईये जानते है। अगर रोहित शर्मा दूसरे वनडे में उतरते है तो ईशान किशन का खेलना लगभग नामुमकिन हो जायेगा क्योंकि पहले वनडे में भी केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। केएल राहुल ने न केवल अच्छी विकेटकीपिंग की बल्कि अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहला वनडे भारत को जीताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
तो दूसरे वनडे में रोहित शर्मा इन और ईशान किशन आउट होंगे। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव पर भी टीम इंडिया को कोई बदलाव कर सकती है और उनकी जगह एक एक्स्ट्रा ऑल राउंडर खिला सकती है क्योंकि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट और वनडे दोनों में मौके जरूर मिले लेकिन उनकी परफॉरमेंस उतनी अच्छी नही रही। इसके साथ ही गेंदबाजी में कोई बदलाव होता नही दिखाई दे रहा है। गेंदबाजी की बदौलत तो टीम इंडिया जीती थी और महज 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नही रही लेकिन उनकी गेंदबाजी ज्यादा अच्छी रही। इसलिए भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी में एक एक्स्ट्रा ऑल राउंडर खिलाने के बारे में सोच सकती है।
भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर ऑल आउट किया। उसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए महज 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली तो रविंद्र जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली और 2 अहम विकेट्स भी चटकाएं। जडेजा को अपने ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला था। अब दूसरा वनडे विशाखापटनम में होगा रविवार को ये भी डे नाइट वनडे होगा इसलिए ड्यू और गर्मी एक प्रमुख कारण हो सकती है टारगेट चेस में। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अपने किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है। भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की श्रंख्ला में 1-0 से आगे है।